Ranchi Crime: पति ने पत्नी को गुड मॉर्निंग बोला और चेहरे पर फेंक दिया तेजाब!
Ranchi Acid Case: दोनों की शादी को 10 साल हो चुके हैं, पति ने पत्नी को सुबर के वक्त मुस्कुरा के गुड मॉर्निंग बोला और तेजाब से नहला दिया।
ADVERTISEMENT
Ranchi Acid Case: रांची में एक पति (Husband) की दरिंदगी (Brutal) का खौफनाक मामला सामने आया है। यह वारदात रांची के नामकुम के लोआडीह में एक पत्नी (Wife) के साथ घटी। जिसने भी इस वारदात के बारे में सुना हैरान रह गया। दरअसल लोआडीह में आमिर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता है। दोनों की शादी को दस साल हो चुके हैं।
परिजनों के मुताबिक रविवार को आमिर जब घर से निकल रहा था तभी उसने मुस्कुराते हुए हिना की तरफ देखा और हाथ मे मौजूद जग में भरा तेजाब हिना के ऊपर उलट दिया। पति के इस हमले से हिना बेखबर थी। पत्नी पर जग में भरा तेजाब फेंकने के बाद आरोपी पति आमिर मौका ए वारदात से फरार हो गया।
पुलिस अफसरों के मुताबिक घायल हिना को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिना का बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि शादी के बाद से ही पति आमिर हिना को बहुत प्रताड़ित करता था। हाल ही में आमिर ने बाइक खरीदने के लिए हिना से 70 हजार रुपए मांगे थे जिसको लेकर दोनों में कई बार विवाद भी हुआ था।
ADVERTISEMENT
आरोप यह भी है कि आमिर नशे का आदी है। नशेबाजी के चलते आमिर व हिना के बीच झगड़े हुआ करते थे। पुलिस अफसरों का कहना है कि घटना के बाद से ही आमिर फरार है। आमिर की तसाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
ADVERTISEMENT