5 महीने के मृत बच्चे को हॉस्पिटल की दाई ने फेंका जलते हुए कचरे में, मानवता को किए शर्मसार
Jharkhand News: मृत बच्चे को हॉस्पिटल की दाई ने जलते हुए कचरे में फेंका, परिजनों ने किया हंगामा.
ADVERTISEMENT
Jharkhand News: गढ़वा जिले के मझिआंव सीएचसी रेफरल अस्पताल में मानवता के शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है। पलामू जिला के रजहारा के लहलहे गांव निवासी मनदीप विश्वकर्मा की 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी मधु देवी के जन्मे बच्चे की मौत के बाद उसे वहां की दाई ने जलते हुए कचरे के टैंक में फेंक दिया। गौरतलब है की लोहरपुरवा गांव निवासी हरि किशोर विश्वकर्मा की विवाहिता 22 वर्षीय पुत्री मधु देवी को प्रसव पीड़ा के पश्चात मझिआंव रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसके बाद एएनएम निर्मला कुमारी एवं मंजू कुमारी के द्वारा 5 महीने के मृत बच्चे का प्रसव 2:30 बजे देर रात कराया गया। इसके बाद हॉस्पिटल के एनएम की लापरवाही के साथ दाई दौलत देवी के द्वारा अस्पताल के कचरा फेकने के लिए बनाए गए गहरे टैंक में जलते हुए कचरे में मृत बच्चे को फेंककर मानवता को शर्मसार कर दिया।
Crime News: जबकि इधर नवजात मृत बच्चे के मामा गोलू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे का दाह संस्कार करने की तैयारी की जा रहे थी और बाजार में कपड़ा लेने गए हुए थे। इधर नाराज परिजनों ने अस्पताल की घोर लापरवाही का हवाला देते हुए बताया कि हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मृत बच्चे को दाह संस्कार के लिए तैयारी की जा रहा था. इसी बीच अस्पताल के एएनएम के द्वारा घोर लापरवाही के कारण मृत बच्चे को जलते हुए कचरे में फेंक दिया गया। इधर इस संबंध में कार्यरत दोनों एनएम घटना के संबंध में बताने से आनाकानी की। उन दोनों एएनएम ने घटना को स्वीकार करते हुए कहा कि प्रसव के पश्चात मृत बच्चे को बगैर हम लोगों से पूछे दाई के द्वारा जलते कचरे के ढेर में फेंक दिया।
ADVERTISEMENT