झारखंड में चलती बस में डकैती, बस में बंदूक की नोक पर तीन कारोबारियों से 18 लाख रुपये की लूट

ADVERTISEMENT

झारखंड में चलती बस में डकैती, बस में बंदूक की नोक पर तीन कारोबारियों से 18 लाख रुपये की लूट
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Jharkhand Crime News: झारखंड में डकैतों ने चलती बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। झारखंड की राजधानी रांची आ रही लंबी दूरी की बस में सवार तीन कारोबारियों से मंगलवार की सुबह बंदूक के बल पर 18 लाख रुपये नकद लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चलती बस में लूट की वारदात 

पुलिस ने बताया कि वारदात दशम पुलिस थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर कोलकाता से रांची आ रही बस में हुई। दशम पुलिस थाना के प्रभारी प्रेम प्रताप ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘तीन कारोबारी कोलकाता में अपने ग्राहकों से पैसा एकत्र कर सोमवार की रात को बस में सवार हुए थे। चार अपराधी भी उसी बस में यात्री बनकर सवार हुए थे।’’

कारोबारियों को बंदूक के बल पर लूटा

उन्होंने बताया,‘‘बस जैसे ही सुबह करीब साढ़े पांच बजे बुंदु पहुंची चारों अपराधियों ने कारोबारियों को बंदूक के बल पर लूट लिया और इसके बाद नवाडीह में बस से उतर गए।’’ प्रताप ने बताया कि कारोबारियों ने दावा किया है कि लुटेरों ने उनसे करीब 18 लाख की नकदी लूटी है। उन्होंने बताया, ‘‘आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।’’

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜