झारखंड के कोडरमा में ब्लैकमेलिंग का जाल, न्यूड वीडियो दिखाकर लोगों को ठगने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
Jharkhand: झारखंड के कोडरमा जिले में अश्लील वीडियो दिखाकर ठगने के लिए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया।
ADVERTISEMENT
JHARKHAND CRIME: झारखंड के कोडरमा जिले में अश्लील वीडियो दिखाकर ठगने के लिए पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गुप्त सूचना मिलने के बाद कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने अपराधियों को पकड़ने के लिए उप-विभागीय पुलिस अधिकारी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया।
पुलिस ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान जिले के बेकोबार निवासी सचिन कुमार (20) और दीपक कुमार (21) के रूप में हुई।
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच करने पर पुलिस को अश्लील और फर्जी तस्वीरें व वीडियो मिलीं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने इन सामग्रियों का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए किया और फिर उनसे पैसे वसूले।
पुलिस ने उनके पास से 11 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, नौ सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, दो चेक बुक, दो आधार कार्ड और 55,000 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT