Coal Mines GM Shot Dead: कोल माइन्स के जीएम की सरेआम गोली मार कर हत्या, मचा हड़कंप
Coal Mines GM Shot Dead: झारखंड के रांची के हजारीबाग में कोल माइन्स के जीएम की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। इस सिलसिले में पुलिस जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT

crimetak
Coal Mines GM Shot Dead: झारखंड के हजारी बाग में कोल माइन्स के जीएम की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। इस सिलसिले में पुलिस जांच कर रही है। उसकी हत्या स्कोर्पियो गाड़ी में की गई है।
बताया जा रहा है कि हजारीबाग के चट्टी बारियातू कोल माइन्स (करेडारी ) अंतर्गत काम करने वाली कंपनी रित्विक कंपनी के जीएम को एनटीपीसी साइट ऑफिस के पास गोली मारी गई।
एनटीपीसी की साइट हजारीबाग रोड के समीप है। ये वाक्या थोड़ी देर पहले का है। उनकी हत्या क्यों की गई, जांच जारी है। मृतक का नाम शरद कुमार सारस है। उन्हें दो गोलियां मारी गई है। इस हमले में उनका अंग रक्षक भी जख्मी है। हमलावरों की संख्या कितनी थी, पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है।
ADVERTISEMENT