रांची में बस स्टैंड पर खड़ी बस में ऐसे लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर की जल कर मौत
Ranchi Accident: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची में दीवाली की रात बस (Bus) स्टैंड पर खड़ी बस अचानक आग की लपटों में घिर गई जिससे बस के ड्राइवर (driver) और कंडक्टर (Conductor) की जलकर मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Ranchi Accident: दीपावली की रात रांची से एक ऐसे हादसे (Accident) की खबर सामने आई जिसने दीवाली (Diwali) की रोशन रात को दो परिवारों के आंगन में हमेशा हमेशा के लिए अंधेरा हो गया। रांची (Ranchi) के लोअर बाज़ार इलाक़े में ये घटना हुई। यहां खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी बस (Bus) में अचानक आग (Fire) लग गई जिससे ड्राइवर (Driver) और बस के खलासी (Helper) की जलकर मौत हो गई।
चश्मदीदों के मुताबिक हादसे से पहले लोगों ने बस में दीपक को जलते देखा था। बताया जा रहा है कि बस में दीए जलाए जा रहे थे और बस जलने की ये घटना भी उसके बाद ही सामने आई है। लेकिन जिस वक़्त ये हादसा हुआ बस के भीतर ड्राइवर और खलासी दोनों गहरी नींद में सो रहे थे।
Jharkhand Accident : आग इतनी तेजी से पहली कि दोनों को वहां से बचकर निकलने का मौका तक नहीं मिला। और दोनों उस आग में ज़िंदा ही जल गए। बस में आग लगने की खबर जब तक दमकल विभाग तक पहुँची तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ADVERTISEMENT
दमकल की गाड़ी जब तक मौका-ए-वारदात पर पहुँची तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी। हादसे के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने बस से दो अधजले शवों को बाहर निकाला। दोनों का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए भेज दिया गया है।
Jharkhand Accident बस में जलकर मरने वाले ड्राइवर और कंडक्टर की पहचान हो गई है। मदन महतो बस का ड्राइवर था जबकि इब्राहिम बस में खलासी और कंडक्टर का काम करता था। दमकल विभाग गाड़ी को काफी मशक्कत के बाद जलती बस पर काबू पाने में कामयाबी हाथ लगी।
ADVERTISEMENT
इसके अलावा दीपावली की रात देश की राजधानी से लेकर देश के अन्य हिस्सों से आग लगने की दर्जनों वारदात सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाक़े में दीवाली की रात ही एक रेस्ट्रॉन्ट में भीषण आग लग गई जिसमें रेस्ट्रॉन्ट का सारा सामान जलकर राख हो गया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT