जिम ट्रेनर की थी नेता की बीवी से नजदीकियां बीच सड़क भाड़े के हत्यारों ने मारी पांच गोलियां

ADVERTISEMENT

जिम ट्रेनर की थी नेता की बीवी से नजदीकियांबीच सड़क भाड़े के हत्यारों ने मारी पांच गोलियां
social share
google news

जिम ट्रेनर को इस हमले में पांच गोलियां लगी थी लेकिन बावजूद इसके उसने अपनी स्कूटी उठाई और फिर खुद स्कूटी चलाकर मौका-ए-वारदात से ढाई किलोमीटर दूर बने एक अस्पताल पहुंचा जहां ऑपरेशन के बाद उसकी गोलियां निकाल ली गई और उसकी जान बच गई। हालांकि अभी तक वो आईसीयू में भर्ती है।

ये वारदात बिहार की राजधानी पटना की है। इस हमले के पीछे की कहानी भी बिल्कुल फिल्मी लगती है। दरअसल 26 साल का विक्रम नाम का एक जिम ट्रेनर पटना के कदम कुंआ इलाके में जिम में ट्रेनर है । वो तड़के जिम जा रहा था तब उस पर हमला किया गया। इस मामले की तफ्तीश पटना के कदम कुंआ थाने की पुलिस कर रही है।

अगर आप जिम जाते हो तो भी हो सकता है HEART ATTACK !

क्या है हमले का राजनैतिक कनेक्शन ?

ADVERTISEMENT

इस हमले में घायल हुए विक्रम ने खुद पर हमला कराने का आरोप जनता दल यूनाइटेड के एक नेता और उनकी पत्नी पर लगाया है। जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला करवाने के मामले में जनता दल यूनाइटेड के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शुरुआती जांच में इस बात को लेकर जानकारी मिली है कि विक्रम और खुशबू पहले से एक-दूसरे को जानते थे और घंटों फोन पर बातें किया करते थे। बताया जा रहा है कि इसी साल जनवरी से लेकर अब तक विक्रम और खुशबू के बीच तकरीबन 1100 बार फोन पर बातचीत हुई है ।

ADVERTISEMENT

भारत में हर 10वें क़त्ल की वजह लव-अफेयर और अवैध-संबंध, NCRB की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

विक्रम ने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि खुशबू के पति डॉ राजीव कुमार सिंह को दोनों के संबंधों को लेकर एतराज था और अप्रैल में उन्होंने विक्रम को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस पूरे मामले को पुलिस सुपारी किलिंग के एंगल से तफ्तीश कर रही है और माना जा रहा है कि इस घटना में चार से पांच कॉन्ट्रैक्ट किलर शामिल थे।

ADVERTISEMENT

इस वारदात के बाद जदयू ने राजीव कुमार सिंह को पोर्टी से निकाल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस पता लगा रही है कि विक्रम और खुशबू के बीच संबंध केवल बातचीत तक ही सीमित थे या फिर उनके संबंध और ज्यादा गहरे थे। विक्रम पर हुए हमले में खुशबू की क्या भूमिका रही।

दोस्त से पूर्व पत्नी का हलाला कराने पत्नी के घर 9 साल बाद पहुंचा पति, पुलिस ने दर्ज की FIR पत्नी को हुआ प्यार तो पति ने दिया तलाक किया प्रेमी के साथ पत्नी की शादी का रास्ता साफ रुठी पत्नी को मायके से बुलाने के लिए सजाई ज़िंदा बेटे की अर्थी बेटी को लटकाया फांसी पर.....

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜