जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में JCO शहीद, दो जवान घायल
JCO martyred, two jawans injured in encounter with terrorists in Jammu and Kashmir's Poonch
ADVERTISEMENT
अशरफ वानी/सुनील जी भट्ट के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच में एनकाउंटर जारी है। जिले के बिंबर गली में चल रही मुठभेड़ में एक जेसीओ शहीद हो गए जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। सेना के सूत्रों ने जेसीओ के शहीद होने की पुष्टि की है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच में शाम से ही एनकाउंटर जारी है। इसके साथ ही राजौरी-पुंछ पर गाड़ियों के आवागमन को भी रोक दिया गया है।
केंद्र शासित प्रदेश में पिछले दिनों में आतंकी वारदातें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं, जिसके बाद सेना आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। पुंछ जिले में हाल ही में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर काउंटर-टेररिस्ट ऑपरेशन चलाया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकी एलओसी पार कर चमरेर के जंगल तक पहुंच गए थे। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत 5 जवान शहीद हुए। आतंकियों से बदला लेते हुए महज 24 घंटे के भीतर ही सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें से कुछ आतंकी आम नागरिकों को निशाना बनाने वालों में भी शामिल थे। अनंतनाग में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था, जबकि बांदीपोरा में भी एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। वहीं, शोपियां में कुल चार आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया।
ADVERTISEMENT
उधर, केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी होने के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनएसए अजीत डोभाल के बीच अहम बैठक हुई। इसमें कश्मीर मुद्दे को लेकर डोभाल ने पीएम मोदी को जानकारी दी।
ADVERTISEMENT