जावेद हबीब को 'थूक कर चाटना' पड़ा! केस दर्ज होने के बाद मांग ली माफी

ADVERTISEMENT

जावेद हबीब को 'थूक कर चाटना' पड़ा! केस दर्ज होने के बाद मांग ली माफी
social share
google news

Jawed Habib News : हमने सिर्फ कहावतों में सुना था, थूक कर चाटना! लेकिन ये शायद पहला मौका है जब हम इस कहावत को अपनी आंखों से सच होता हुआ देख रहे हैं। हेयर कट के दौरान एक महिला के बालों में थूकना जावेद हबीब को इतना महंगा पड़ा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई, और अब वो अपने किए पर शर्मिंदा हैं और पीड़ित महिला से माफी मांग रहे हैं।

हेयर स्टाइलिस्ट के खिलाफ मामले में मुजफ्फरनगर में केस दर्ज हुआ है। जावेद ने एक सेमिनार में महिला के बालों में थूका था। इसका वीडियो वायरल हो गया था। महिला ब्‍यूटिशियन की शिकायत पर मंसूरपुर थाने में मामला दर्ज हुआ है। ये मुकदमा महामारी अधिनियम संबंधी धाराओं में दर्ज किया गया है।

इसके बाद जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं दिल से माफी मांगता हूं। हालांकि, जावेद हबीब ने माफी मांगते वक्त थूक की बात नहीं की और कहा कि उनके 'कुछ शब्दों' से ठेस पहुंची है जिसके लिए वे माफी मांगते हैं।

ADVERTISEMENT

जावेद हबीब ने कहा, 'मेरे सेमिनार में हुए कुछ वर्ड को लेकर कुछ लोगों को ठेस पहुंची है, एक ही बात बोलना चाहूंगा कि हमारे जो सेमिनार होते हैं वो प्रोफेशनल सेमिनार होते हैं, मतलब जो हमारे प्रोफेशन के अंदर काम करते हैं, और हमारे लंबे शो होते हैं, इसलिए इसे ह्यूमरस बनाना पड़ता है, लेकिन आपको अगर ठेस पहुंची है तो माफ करो न, सॉरी।

Jawed Habib Viral Video :

ADVERTISEMENT

Jawed Habib Viral News :दरअसल, एक महिला ने आरोप लगाया था कि जावेद हबीब ने थूक लगाकर उनके बाल काटे, इसका एक वीडियो भी सामने आया, वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जावेद हबीब बाल काटते हुए पानी का इस्‍तेमाल न कर अपने थूक का इस्‍तेमाल करते हैं।

ADVERTISEMENT

वो यहीं नहीं रुकते और कहते हैं कि इस थूक में जान है। वीडियो में जावेद हबीब एक महिला को बाल काटने के लिए स्‍टेज पर बुलाते हैं, बाल काटते हुए वो कहते हैं, 'मेरे बाल गंदे हैं, गंदे क्‍यों है क्‍योंकि शैम्‍पू नहीं लगाया है, ध्‍यान से सुनो, और अगर पानी की कमी है आप थूक लगा सकते हैं।

इस दौरान वहां मौजूद लोग जमकर ताली बजाते हैं, हालांकि जिस महिला के बाल कट रहे होते हैं वो वीडियो में थोड़ी असहज नजर आई हैं। पूजा गुप्ता नाम की इस महिला का अब कहना है कि अब वो सड़क किनारे बाल कटवा लेगी, लेकिन हबीब के पास नहीं जाएगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜