अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले दो संदिग्ध पकड़े गए, कनाडा से हो सकता है कनेक्शन!
Three Suspicious Individuals Detained: 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में यूपी एटीएस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिनके कनेक्शन के बारे में अंदाजा है कि वो कनाडा से जुड़ा हो सकता है।
ADVERTISEMENT
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस ऐतिहासिक मौके पर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए लाखों रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। देश विदेश से हजारों की तादाद में मेहमान भी राम मंदिर के दर्शन करने पहुँचने वाले हैं ऐसे में यहां की सुरक्षा बंदोबस्त इस कदर तगड़े कर दिए हैं जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता। इसी बीच पुलिस ने दो ऐसे संदिग्धों को अयोध्या से पकड़ा है जिनके तार कनाडा में मारे गए गैंग्स्टर आतंकी सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग से जुड़ते दिखे हैं।
अलर्ट मोड पर यूपी एटीएस
अयोध्या में एक तरफ उमंग और उत्साह का माहौल है तो यूपी पुलिस और यूपी एटीएस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। यहां संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है। और इसी सिलसिले में अयोध्या से अब तक तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि बुधवार को ही अलीगढ़ से एटीएस ने एक आईएस के संदिग्ध आतंकी फैजान को गिरफ्तार किया था।
कनाडा से कनेक्शन की आशंका
इन तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर के इर्द गिर्द हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ चल रही है हालांकि अभी तक उन लोगों ने कुछ भी ऐसा नहीं बताया लेकिन पूछताछ का सिलसिला जारी है। पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि पकड़े गए संदिग्धों का कनाडा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग से कनेक्शन है। यानी सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन इन तीनों के अतीत पर झांकने पर पुलिस को इनके तार खालिस्तानियों के साथ जुड़ते दिखाई दे रहे हैं।
ADVERTISEMENT
25 हजार का इनामी पकड़ा
इससे पहले हाई अलर्ट मोड में ही यूपी एटीएस ने अलीगढ़ से 25 हजार रुपये के इनामी आतंकी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। खुलासा हुआ है कि फैजान नाम का ये आतंकी ISIS मॉड्यूल का है। पुलिस की तरफ से बताया गया है कि यूपी एटीएस को इत्तेला मिली थी कि ISIS का ये आतंकी किसी खतरनाक मंसूबे को अंजाम देने की फिराक में था और इसके लिए इसने बाकायदा शपथ उठाई थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने अब्दुल्ला, अर्सलान, माज बिन तारिक, वजाहुद्दीन समेत 8 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक फैजान की पुलिस को लंबे अरसे से तलाश थी उस पर 25000 रुपये का इनाम भी था। पूछताछ में खुद फैजान ने बताया कि प्रयागराज में रहने वाले रिजवान अशरफ से उसने ISIS की बैयत यानी शपथ ली थी और अपने कई साथियों को इससे जोड़ने की फिराक में लगा हुआ था। इन सभी का इरादा किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देकर पूरे प्रदेश में गड़बड़ी फैलाने का था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT