ADVERTISEMENT

social share
google news

J&K Crime News: 8 नवंबर की दरमियानी रात में चेकिंग (Checking) के दौरान पुलिस (Police) ने एक त्रिकुटा नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक (Truck) को रोकने की कोशिश की। थाने की पेट्रोलिंग पार्टी ने जब फिर आगे बढ़ने को कहा तो चालक ने यू-टर्न लिया और ट्रक को फिर से शुरुआती बिंदु यानी नरवाल पर रोक दिया। पुलिस को शक हुआ तो ट्रक की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान शक होने पर पुलिस ने चालक मो. यासीन उसके साथी फरहान फारूक और फारूक अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि ट्रक का चालक अवंतीपुर में एक ULAP मामले में शामिल है। संबंधित पुलिस स्टेशन की रिपोर्ट के अनुसार वह जैश का करीबी सहयोगी भी है।

लगातार पूछताछ के बाद ड्राइवर मोहम्मद यासीन ने खुलासा किया कि वे जैश-ए-मोहम्मद के एक हैंडलर शाहबाज के इशारे पर हथियार लेने जम्मू आए हैं। जो पाकिस्तान में है और उसे घाटी में एक आतंकवादी को सौंपने के लिए कहा गया था। उसने यह भी कबूल किया कि उसने तेल टैंकर में हथियारों और गोला-बारूद की एक खेप छिपाई है।

ADVERTISEMENT

इस जानकारी पर एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टैंकर की फिर से तलाशी ली गई और उसके पास से 3 एके-56 राइफल, एक पिस्टल, 09 मैगजीन, 191 राउंड गोला बारूद, 6 ग्रेनेड बरामद हुए। इस मामले में जम्मू पुलिस के लगातार प्रयास से 3 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें 2 आतंकवादियों के सहयोगी शामिल हैं और हथियारों और गोला-बारूद की भारी खेप की बरामदगी संभव है।

हाल ही में आरएस पुरा में बासपुर बांग्ला क्षेत्र में ड्रोन द्वारा हथियार गिराए जाने का मामला सामने आया था। जांच के दौरान डोडा के चंदर बोस और कैंप गोले गुजराल, जम्मू के शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के कब्जे से चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 गोलियां बरामद हुई थीं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜