जम्मू कश्मीर में एक और टारगेट किलिंग, हिन्दू नौजवान दीपू को मारी गोली
jammu kashmir target killing : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में एक और टारगेट किलिंग का किस्सा सामने आया है। यहां सर्कस में काम करने वाले एक दीपू नाम के नौजवान की गोलीमारकर हत्या कर दी गई।
ADVERTISEMENT
target killing: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग का किस्सा सामने आया है। ये वारदात हुई जम्मू कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में और मरने वाले की पहचान उधमपुर ज़िले के गैरमुस्लिम नौजवान दीपू के तौर पर हुई है। दीपू एक सर्कस में काम कर रहा था और उसे बाकायदा सुरक्षा भी मिली हुई थी।
दूध लेने निकला था, मारी गोली
खबर सामने आई है कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में एक गैर मुस्लिम नौजवान की गोली मारकर हत्या उस समय की गई जब वो बाजार से दूध लेने के लिए निकला था। न्यूज एजेंसी से मिली खबरों पर यकीन किया जाए तो हत्या की वारदात सोमवार को हुई और इसकी जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा ने ली है। पुलिस के मुताबिक मरने वाले की पहचान जम्मू इलाके के उधमपुर जिले में रहने वाले दीपू के तौर पर हुई है जो एक सर्कस में काम करता था और जंगलाट मंडी इलाके में रहकर सर्कस दिखाया करता था। सबसे हैरानी की बात ये है कि दीपू को बाकायदा सुरक्षा भी मिली हुई थी क्योंकि उसे पहले भी जान से मारने की धमकी मिला करती थी।
मोटरसाइकिल पर सवार थे आतंकी
न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि दीपू बाजार से दूध खरीदने के लिए ही घर से निकला था, उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लड़के आए और उस पर तीन गोलियां दाग दी। ये वाकया रात क़रीब साढ़े आठ बजे के आस पास का बताया जा रहा है। गोली लगने से बुरी तरह से जख्मी हुए दीपू को जब तक अस्पताल पहुँचाया जाता तब तक उसका दम निकल चुका था।
ADVERTISEMENT
लश्कर की करतूत
बताया जा रहा है कि इस हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर के एक नए नवेले संगठन कश्मीर स्वतंत्रता सेनानी ने ली है जिसके बारे में इलाके में मशहूर है कि ये संगठन पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा के लिए काम करता है। जम्मू कश्मीर पुलिस के एक ट्वीट के मुताबिक आतंकवादियों ने उधमपुर के रहने वाले दीपू नाम के एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी दो अनंतनाग में जंगलाट मंडी के पास मनोरंजन पार्क में निजी सर्कस मेले में काम करता था। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई
हत्या की निंदा की
टारगेट किलिंग की इस वारदात के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके इस आतंकी वारदात की निंदा की है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT