Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया
Jammu Kashmir terrorist : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया।
ADVERTISEMENT
Lashkar Terrorist Killed : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की पहचान इरशाद अहमद के रूप में की गई है, जो बारामूला के पट्टन का रहने वाला था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के बिन्नेर क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर शनिवार शाम को इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गई।
कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘मारे गए आतंकवादी की पहचान इरशाद अहमद भट के रूप में की गई, जो बारामूला के पट्टन का रहने वाला था। वह मई 2022 से सक्रिय था और उसका संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से था। उसके पास से एक एके राइफल, दो मैगजीन आौर 30 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं।’’
ADVERTISEMENT