जम्मू कश्मीर में लैंड स्लाइड में तीन बच्चे मिट्टी में दब गए, आठ लोगों की मौत, भारी बरसात ने मचाई तबाही
jammu kashmir landslide: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है।
ADVERTISEMENT
jammu kashmir landslide: जम्मू कश्मीर से भारी बरसात और भूस्खलन की भयानक तस्वीर सामने आई है। जम्मू कश्मीर के कठुआ ज़िले में बुधवार को भूस्खलन से कई मकान तबाह और बर्बाद हो गए, जिसमें तीन बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई।
भूस्खलन की चपेट में आए बच्चे
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से भारी बरसात हो रही है। लगातार बारिश की वजह से कठुआ जिले में वहां भूस्खलन के हादसे भी देखने को मिले हैं। इसी बीच खबर सामने आई कि कठुआ में भूस्खलन की चपेट में कई घर आ गए जिसमें बच्चों समेत कई लोग दब गए।
पांच लोगों की मरने की पुष्टि
कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास के मुताबिक बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि तीन और लोग बानी तहसील में ढहे घरों के मलबों में अभी भी फंसे हुएहैं। उपायुक्त के मुताबिक मरने वाले लोगों के परिवार के लोगों को 50 हज़ार रुपये और घायलों को 25 हजार रुपये की सरकारी राहत तत्काल प्रभाव से मंजूर कर दी गई है।
ADVERTISEMENT
एक ही घर के तीन लोग लापता
राकेश मिन्हास के मुताबिक सुरजन इलाके में अपने ही घर के मलबे में फंसे तीन लोगों का पता लगाने के लिए बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जबकि पुलिस अधिकारी के मुताबिक गांव में दो घर भी तेज बारिश के बाद आए बहाव की वजह से दो और घर ढह गए। पुलिस के मुताबिक इस घर के मलबे से 14 साल के शाहबाज अहमद, और दस साल की नजीर तबस्सुम के शव बरामद कर लिए गए हैं। लेकिन घर के तीन और लोग अभी भी ला पता बताए जा रहे हैं।
कई गांव में लैंडस्लाइड
उधर सिट्टी गांव में एक 13 साल का बच्चा अपने ही घर के पास भूस्खलन की चपेट में आ गया। एक अधिकारी के मुताबिक जम्मू के ही द्रंगल मंडोट के पास अपने घर के पास एक लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 55 साल की महिला की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य में लगी टीम को महिला का शव मिल गया है। उधर डग्गर के पास भुलडी नाले में भूस्खलन की वजह से 50 साल के शाम लाल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वो अपने घर को तेज बहाव से बचाने के लिए पानी के रास्ते को साफ कर रहा था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT