J-K DG H k Lohia: नौकर की डायरी में जो लिखा है, उसे पढ़ कर चौंक जाएंगे!
J-K DG HK Lohia: जम्मू कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की गला काटकर हत्या कर दी गई। मौके से नौकर यासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT
J-K DG HK Murder: जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या में शामिल नौकर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। उसकी डायरी से कई बातें सामने आई है। अभी तक इस केस में पुलिस के हाथ नौकर की डायरी लगी है जिससे काफी कुछ साफ हो गया है। आईए आपको बताते हैं कि डायरी ने नौकर ने क्या क्या लिखा था।
डायरी में लिखी ये बातें
यासिर एक पन्ने में लिखता है कि वो मरना चाहता है। अंग्रेजी में लिखता है कि '' मैं अपनी जिंदगी से नफरत करता हूं, जिंदगी तो बस तकलीफ देती है, सुकून तो अब मौत में है. आगे लिखता है कि प्रिय मौत मेरी जिंदगी में आ जाओ. मैं हमेशा तुम्हारा इंतजार करता हूं. मैंने अब तक अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दिन, हफ्तें, महीनें और साल जिए हैं. मैं अपनी जिंदगी फिरसे शुरू करना चाहता हूं. ''
ADVERTISEMENT
दूसरे पन्ने में यासिर एक गाना लिखता है कि '' भुला देना मुझे, है अलविदा तुझे, तुझे जीना है मेरे बिना '' अब ये गाना यासिर ने किसके लिए लिखा था, इसके बारे में अभी कुछ भी साफ नहीं है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा कि वो उसे प्रेम प्रसंग में धोखा मिला हुआ होगा। हालांकि पूछताछ में काफी कुछ पता चल जाएगा।
तीसरे पन्ने में यासिर लिखता है कि लोग बस दिखावा करते हैं, अपने लोग ही पराए लोगों की तरह एक दूसरे का सहारा छोड़ देते हैं।
ADVERTISEMENT
इन सभी बातों से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि यासिर अपनी जिंदगी से बहुत कुछ चाहता था, लेकिन उसे वो मिल नहीं पाया था।
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला ?
जम्मू कश्मीर में सोमवार देर रात डीजी हेमंत लोहिया का शव मिला। हेमंत लोहिया के शरीर पर चोट और जलने के निशान भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, डीजी की गला काट कर हत्या की गई थी। अब पुलिस ने इसमेंं आरोपी नौकर यासिर को गिरफ्तार कर लिया है।
NOTE: ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं दीपिका शर्मा ने लिखी है.
ADVERTISEMENT