जम्मू में एक ही मोहल्ले को दो अलग अलग मकानों से मिली 6 लाशें, पुलिस को ऐसे मिला मौत का पता

ADVERTISEMENT

जम्मू में एक ही मोहल्ले को दो अलग अलग मकानों से मिली 6 लाशें, पुलिस को ऐसे मिला मौत का पता
social share
google news

Jammu Crime: जम्मू से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जब तवी विहार के सिद्धड़ा इलाके में एक ही मोहल्ले के दो अलग अलग मकानों से मौत (Death) की खबर सामने आई। यहां दो मकानों में दो अलग अलग परिवारों के छह लोगों के शव (Deadbody) मिलने के बाद सनसनी (Sansational) भी फैली और दहशत भी।

हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है। अलबत्ता ये जरूर सामने आया है कि मरने वालों में एक महिला और उसकी दो बेटियां भी शामिल हैं। इसके अलावा मरने वाले के दो रिश्तेदार भी इस रहस्यमयी हालात का शिकार बने। पुलिस ने इस सिलसिले में तफ्तीश का सिलसिला शुरू कर दिया है।

अभी तक मरने वाली महिला की पहचान शकीना बेगम के तौर पर हुई है जबकि उसकी दोनों बेटियां नसीमा अख़्तर और रुबीना बानों शामिल हैं। मरने वालों में उनका बेटा जफर सलीम हैं जबकि दो रिश्तेदार नूर अल हबीब और सज्जाद अहमद शामिल हैं।

ADVERTISEMENT

Jammu Crime: समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक ही मोहल्ले के दो मकानों से शव मिले हैं एक मकान से चार शव जबकि दूसरे मकान से दो शव बरामद हुए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की वजह पता चल सके।

पुलिस के मुताबिक इन शवों के बारे में इत्तेला फोन के जरिए मिली। दरअसल फोन करने वाली महिला ने फोन पर बताया कि उनका भाई नूर अल हबीब कई दिनों से फोन नहीं उठा रहा। लिहाजा उन्हें किसी अनहोनी की आशंका है। उस महिला ने अपने भाई का पता सिद्धड़ा तवी विहार ही बताया था।

ADVERTISEMENT

Jammu Crime: पुलिस ने जब इस बारे में पता लगाया तो खुद उसके होश फाख्ता हो गए। क्योंकि घर के दरवाजे भीतर से बंद थे और अंदर से बदबू बाहर आ रही थी। पुलिस का शुरुआती अंदाज़ा यही है कि इन लोगों को मरे हुए कई दिन गुज़र चुके हैं।

ADVERTISEMENT

इसी वजह से लाशें भी काफी हद तक सड़ चुकी थीं। पुलिस को शुरुआती तफ्तीश में जहर देने का मामला लग रहा है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जहर देने वाली बात महज पुलिस का अंदाजा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜