हत्या का CCTV : कश्मीर में आतंकियों ने बैंक मैनेजर की हत्या की

ADVERTISEMENT

हत्या का CCTV : कश्मीर में आतंकियों ने बैंक मैनेजर की हत्या की
social share
google news

अशरफ वानी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

JAMMU AND KASHMIR : जम्मू कश्मीर में गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी। वो राजस्थान के रहने वाले थे। इससे पहले भी आतंकियों ने घाटी में हिंदू नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों की हत्याएँ की है।

कैसे हुई वारदात ?

ADVERTISEMENT

विजय कुमार कुलगाम के मोहनपोरा में इलाकी देहाती बैंक में तैनात थे। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घाटी में आतंकी लगातार हिंदू नागरिक और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट और कुलगाम में महिला टीचर की हत्या हुई थी।

बुधवार को प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत कश्मीर में तैनात प्रवासियों और जम्मू संभाग के अन्य कर्मचारियों को घाटी में 6 जून तक सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का आदेश भी जारी किया गया है, लेकिन इससे पहले इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए है। सच ये भी है कि जम्मू-कश्मीर में हत्याओं का ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜