हत्या का CCTV : कश्मीर में आतंकियों ने बैंक मैनेजर की हत्या की
J-K : गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम KULGAM में एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी। विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे। BANK MANAGER KILLED IN JAMMU AND KASHMIR
ADVERTISEMENT
अशरफ वानी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
JAMMU AND KASHMIR : जम्मू कश्मीर में गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी। वो राजस्थान के रहने वाले थे। इससे पहले भी आतंकियों ने घाटी में हिंदू नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों की हत्याएँ की है।
CCTV Footage of the Terror crime in Kulgam in which Vijay Kumar, a Bank Manager was killed.
— Shalinder Wangu (@Wangu_News18) June 2, 2022
Vijay later succumbed to his injuries pic.twitter.com/IP40kBnUFy
कैसे हुई वारदात ?
ADVERTISEMENT
विजय कुमार कुलगाम के मोहनपोरा में इलाकी देहाती बैंक में तैनात थे। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घाटी में आतंकी लगातार हिंदू नागरिक और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट और कुलगाम में महिला टीचर की हत्या हुई थी।
बुधवार को प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत कश्मीर में तैनात प्रवासियों और जम्मू संभाग के अन्य कर्मचारियों को घाटी में 6 जून तक सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का आदेश भी जारी किया गया है, लेकिन इससे पहले इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए है। सच ये भी है कि जम्मू-कश्मीर में हत्याओं का ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT