Jammu and Kashmir: आतंकियों ने गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया

ADVERTISEMENT

Jammu and Kashmir: आतंकियों ने गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया
आतंकियों ने गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया
social share
google news

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में एक बार फिर आतंकियों ने गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया है। दो मजदूरों को आतंकियों ने गोली मार दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। फिलहाल मजदूरों की हालत स्थिर है। उधर, कुपवाड़ा में LoC के पास सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। एक दिन पहले ही सेना ने तीन आतंकियों को ढेर किया था।

Anantnag: सूत्रों ने बताया कि जहांगीर अहमद चेची और इमरान यूसुफ ने रात में गश्त के दौरान बागंदर पुल के निकट सोनाबंजर वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जैसे ही वे संदिग्ध गतिविधि वाली जगह की ओर गए, अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे वे घायल हो गए।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यूसुफ की हालत गंभीर होने के कारण उसे बाद में पुलवामा स्थित एस एम एच एस अस्पताल ले जाया गया है।

उधर, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने यह जानकारी दी।

ADVERTISEMENT

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान के तहत सतर्क सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुबह कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।’’

ADVERTISEMENT

सेना ने बताया कि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। गोलीबारी वाले स्थान पर हथियरों के भंडार का भंडाफोड़ कर वहां से चार एके राइफल, छह हथगोले एवं अन्य सामग्री बरामद की गई। अभियान अब भी जारी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜