जम्मू-कश्मीर : पुंछ में एलओसी के पास आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान घायल

ADVERTISEMENT

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में एलओसी के पास आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान घायल
File Photo
social share
google news

Jammu and Kashmir Encounter in Poonch : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार देर रात गुलपुर सेक्टर के फॉरवर्ड रेंजर नाला इलाके में तब शुरू हुई, जब भारतीय सैनिकों ने घने जंगलों में भारी हथियारों से लैस कम से कम तीन आतंकवादियों को अंधेरे की आड़ में भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते देखा।

अधिकारियों के मुताबिक, कुछ देर चली मुठभेड़ में एक सैनिक घायल हो गया, जबकि तीनों आतंकवादी पास के घने जंगलों में भागने में कामयाब रहे।

ADVERTISEMENT

अधिकारियों के अनुसार, इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिया गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜