Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का एक साथी हुआ गिरफ्तार
Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के एलूसा इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में विशिष्ट जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने कैनाल रोड एलूसा के पास एक विशेष जांच चौकी स्थापित की। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक व्यक्ति को पकड़ा गया। प्रवक्ता ने आतंकी संगठन के सहयोगी की पहचान बांदीपोरा निवासी जमशेद अहमद भट के रूप में की है। प्रवक्ता ने बताया कि भट के पास से चीन निर्मित एक ग्रेनेड और 12 एके-47 राउंड सहित गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT