जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर की हत्या

ADVERTISEMENT

जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर की हत्या
social share
google news

दिल्ली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर (Trilochan Singh Wazir) की मौत के सिलसिले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

राजधानी दिल्ली के मोतीनगर इलाके में स्थित एक फ्लैट में गुरुवार सुबह एक क्षत-विक्षप्त लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। पता चला है कि वह शव जम्मू कश्मीर के नेता का है। मृतक की पहचान J-K विधान परिषद के पूर्व सदस्य के रूप में हुई है। उनका नाम त्रिलोचन सिंह वजीर (उम्र 67 साल) बताया गया है। वह नेशनल कॉन्फ्रेंस में थे। पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में यह मर्डर लग रहा था क्योंकि हरप्रीत सिंह नाम के जिस शख्स ने यह फ्लैट किराए पर लिया हुआ था, वह फरार है और घर का दरवाजा भी अंदर से बंद नहीं था। दिल्ली के बसई दारा पुर इलाके से गुरुवार की सुबह पुलिस को खबर मिली कि एक फ्लैट के अंदर से बदबू आ रही है। पुलिस एक मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंची, वहां उन्हें एक फ्लैट के बाहर ताला मिला। इसके बाद पुलिस की टीम दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो देखा अंदर एक सड़ी गली हालत में लाश पड़ी हुई थी, जिसकी बाद में पहचान हुई। लाश के पास एक मोबाइल फोन था और जब पुलिस ने उस फोन की जांच की तो पता चला यह मोबाइल फोन नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर का है। त्रिलोचन सिंह की बॉडी पर जो घाव हैं वे गन शॉट इंजरी है या नहीं इसकी जांच करके एफएसएल टीम कर रही है।

इसको लेकर NC के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है। ''उनके आकस्मिक निधन की भयानक खबर से स्तब्ध हूं। कुछ दिन पहले ही हम जम्मू में एक साथ बैठे थे, यह महसूस नहीं किया कि मैं उनसे आखिरी बार मिलूंगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।''

ADVERTISEMENT

इसको लेकर दिल्ली पुलिस की डीसीपी ने जानकारी दी है - पुलिस स्टेशन मोती नगर में शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंची (बसई दारापुर में एक फ्लैट) और एक क्षत-विक्षत शव मिला। मृतक की पहचान त्रिलोचन सिंह वजीर, पुत्र सरदार गुरबख्श सिंह, उम्र 67 वर्ष, निवासी जम्मू के रूप में हुई है। आगे की जांच जारी है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी संजय सिंह ने मामले की पुष्टि की है और बताया है कि एफएसएल टीम ने सैंपल उठाए है। जांच जारी है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜