Srinagar Crime: कुलगाम में जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़, गोला-बारुद, राइफल व मैगजीन बरामद

ADVERTISEMENT

Srinagar Crime: कुलगाम में जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़, गोला-बारुद, राइफल व मैगजीन बरामद
social share
google news

Jammu and Kashmir Crime: सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले में जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के एक मॉड्यूल (Module) का भंडाफोड़ कर उसके छह सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके ठिकानों से हथियारों व गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने मिरहामा और दमहाल हांजीपुरा इलाकों में हिंसक गतिविधियों की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया।

अधिकारियों के मुताबिक, जैश के गिरफ्तार सदस्यों द्वारा किए गए खुलासों के आधार पर उनके ठिकानों से एक पिस्तौल, एके राइफल की कई मैगजीन, एम-4 राइफल के 446 कारतूस, हथगोला, इनसास राइफल की एक मैगजीन और वायरलेस सेट समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए।

ADVERTISEMENT

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आतंकियों के सहयोगी विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से सीमा पार बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए आरोपी कुलगाम जिले में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के लिए हमले करना चाहते थे, ताकि निर्दोष नागरिकों के बीच भय पैदा किया जा सके। आरोपी पंचायती राज संस्था के सदस्यों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी निशाना बनाना चाहते थे।’’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜