जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरंग से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

ADVERTISEMENT

जांच जारी
जांच जारी
social share
google news

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने भारी हथियारों से लैस दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी पुलिस ने दी। घुसपैठ की कोशिश उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में हुई। 

सुरंग से घुसपैठ की कोशिश

हथियारों से लैस दो आतंकवादियों को मार गिराया

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि कुपवाड़ा पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कुमकाडी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त टीम की नजर आतंकियों की गतिविधियों पर पड़ी। संयुक्त टीम ने सावधानीपूर्वक रणनीति अपनाते हुए आतंकवादियों को रोक दिया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों ने संयुक्त टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसके कारण सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारी हथियारों से लैस दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया।

कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनसे संबद्ध संगठन का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, पाकिस्तान निर्मित एक पिस्तौल, 90 कारतूस, एक थैली, 2,100 रुपये मूल्य की पाकिस्तानी मुद्रा और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि इलाके में व्यापक तलाशी अभियान जारी है इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT