जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग के बाद बांदीपोरा में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर, आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर में इंडियन आर्मी के सर्च ऑपरेशन के तहत बांदीपोरा में एनकाउंटर में एक आंतकी को किया ढ़ेर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी, Get latest updates of crime news in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
#Encounter has started at Gundjahangir, #Hajin area of #Bandipora. Police & Security Forces are on the job. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 11, 2021
अशरफ वानी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
बांदीपोरा में एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया है। कश्मीर आईजी के मुताबिक, आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है जो प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) से जुड़ा हुआ था। इम्तियाज हाल ही में शाहगुंड में आम नागरिकों की हत्या में शामिल था। हालांकि, अभी भी बांदीपोरा में सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है। बंदीपोरा में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले कोकरनाग में एक आतंकी मार गिराया गया था।
उधर, बांदीपुरा के अलावा जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। सोमवार सुबह अनंतनाग में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। हालांकि, आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है। कश्मीर जोन की पुलिस के मुताबिक इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। एक पिस्टल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है।
ADVERTISEMENT