जम्मू कश्मीर के पुंछ में खाई में गिरी कार, पुलिकर्मी समेत दो की मौत
Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को एक कार सड़क से फिसलकर 100 फुट गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को एक कार सड़क से फिसलकर 100 फुट गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा जिले के जीरत प्लेरा इलाके में हुआ जब एक कार खाई में गिर गई। कांस्टेबल मोहम्मद सादिक कार चला रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में कांस्टेबल और कार में सवार एक अन्य व्यक्ति जमील अहमद की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में मौजूद तीसरा व्यक्ति नईम-उल-सादिक घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है।
(PTI)
ADVERTISEMENT