जम्मू-कश्मीर: गोली लगने से सेना के जवान की मौत, रियासी में अंतिम संस्कार किया गया

ADVERTISEMENT

जम्मू-कश्मीर: गोली लगने से सेना के जवान की मौत, रियासी में अंतिम संस्कार किया गया
जांच जारी
social share
google news

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सेना के एक जवान की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। रियासी जिले में बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि रिधम शर्मा (22) नियमित ड्यूटी के दौरान बालाकोट क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में घायल अवस्था में मिले। उनको गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को चिकित्सा केंद्र में उन्होंने दम तोड़ दिया।

शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस को सौंप दिया गया। शर्मा रियासी जिले के सेरवाड गांव के निवासी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जैसे ही जवान के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर लाया गया, गांव के सैकड़ों लोग घर के पास जमा हो गये और उनके नाम के नारे लगाने लगे। पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜