जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबलों का एक्शन तेज, अब होगा बड़ा एक्शन

ADVERTISEMENT

जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबलों का एक्शन तेज, अब होगा बड़ा एक्शन
social share
google news

कमलजीत संधू के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की है। अल्पसंख्यकों पर आतंकी हमले के मामले सामने आने के बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में कुछ पत्थरबाजों और भारत विरोधी तत्वों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। 70 युवाओं को श्रीनगर में हिरासत में लिया गया है। एक हफ्ते में 5 आम नागरिकों की हत्या की वारदात सामने आने के बाद घाटी में कार्रवाई तेज कर दी गई है। पूरे कश्मीर में 570 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

प्रदेश में एक सप्ताह में 5 निर्दोष नागरिकों को 'लक्ष्य बनाकर हत्या' किए जाने के बाद दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक सनसनी मची हुई है। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की तो गृह मंत्रालय ने देश की सुरक्षा एजेंसियों के टॉप एक्सपर्ट को कश्मीर भेज दिया है। इसी बीच सीआरपीएफ पर भी एक आम नागरिक की जान लेने का आरोप लगा है।

ADVERTISEMENT

बड़े अभियान की तैयारी

सूत्रों ने आजतक को बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ ताजा अभियान शुरू होने की संभावना है। यूं तो आतंकियों के खिलाफ नियमित अभियान COVID लहर के दौरान भी जारी रहा, लेकिन अब निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वालों के खिलाफ एक बड़ा हमला शुरू होने की उम्मीद है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜