पुंछ में सेना की गाड़ी पर 50 राउंड फायरिंग, पांच जवान शहीद, आतंकी हमले के पीछे जैश का हाथ

ADVERTISEMENT

पुंछ में सेना की गाड़ी पर 50 राउंड फायरिंग, पांच जवान शहीद, आतंकी हमले के पीछे जैश का हाथ
जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला पांच जवान शहीद
social share
google news

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में सेना की एक गाड़ी पर आतंकियों ने जमकर फायरिंग की जिससे सेना के पांच जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में हुई इस आतंकी वारदात ने एक बार फिर समूचे देश को झकझोरकर रख दिया है। 

पुंछ में सेना की गाड़ी में हुए हमले के बाद गाड़ी में लगी आग


असल में भारी बरसात और कम दृश्यता की वजह से 20 अप्रैल की दोपहर तीन बजे के आस पास सेना की गाड़ी जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर से गुज़र रही थी। उस गाड़ी में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के जवान थे। इस गाड़ी में सेना की एक टुकड़ी के लिए राशन और कैरोसिन रखा हुआ था। सेना की ये गाड़ी जैसे ही भीमबेर के नज़दीक पुंछ हाईवे से गुजर रही थी तभी अचानक गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला हुआ और इसके फौरन बाद ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। 
इससे पहले गाड़ी में मौजूद जवान कुछ समझ पाते करीब 50 राउंड फायरिंग हो गई। और इसी फायरिंग में पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए। जबकि एक जवान गोलियों से बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए राजौरी के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
इस हमले के कुछ ही देर बाद पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट यानी PAFF ने इस हमले की जिम्मेदारी उठा ली। जिससे ये साफ हो गया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान में पल रहे जैश ए मोहम्मद का हाथ है क्योंकि इस संगठन के पीछे जैश ए मोहम्मद की फंडिंग है। 

सेना की गाड़ी पर 50 राउंड फायरिंग की गई जिसमें पांच जवान शहीद हो गए


कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में लंबे समय से शांति कायम थी। लेकिन पिछले कुछ अरसे में जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदात और आतंकी हरकतों में इजाफा देखा जा रहा है। इस वारदात को इसी साल G20 सम्मेलन के मद्देनजर भी देखा जा रहा है। पुलिस का अंदाजा है कि इस हमले को अंजाम देकर आतंकी भारत सरकार और उसके बंदोबस्त के खिलाफ अपनी बेचैनी और बेताबी को जाहिर करना चाह रहे हैं क्योंकि कश्मीर के भीतर आतंकियों की कमर को पूरी तरह से तोड़ा जा चुका है। 
G20 सम्मेलन के तहत लेह में 26 से 28 अप्रैल तक और फिर श्रीनगर में 22 से 24 मई तक बैठकों के दौर चलेंगे। और खुफिया सूत्रों की माने तो G20 बैठक को लेकर PAFF पहले से ही आग बबूला है। और इसी सिलसिले में इस आतंकी संगठन ने कुछ अरसा पहले चेतावनी भी जारी की थी। यहां तक कि श्रीनगर और लेह में होने वाली जी 20 की बैठकों को लेकर पाकिस्तान में भी आपत्ति जताई थी। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜