Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस की पटरी पर पत्थर-सरिया बिछाने वालों पर बड़ा खुलासा, साजिश का राज जानकर पुलिस भी चौंक गई

ADVERTISEMENT

Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस की पटरी पर पत्थर-सरिया बिछाने वालों पर बड़ा खुलासा, साजि...
Vande Bharat Express viral news
social share
google news

चित्तौड़गढ़ से पीयूष की रिपोर्ट 

Vande Bharat Express Train News : उदयपुर से जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रेक पर सोमवार को पत्थर व सरिये मिलने की घटना में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में ये पता चल गया है कि इसके पीछे किसकी साजिश थी. असल में पुलिस की जांच में पता चला कि खेल खेल में बच्चों ने ये रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने की ये शरारत की थी. किसी बच्चे ने सरिया भी लगा दिया था. जिसे गहरी साजिश मानी जा रही थी. लेकिन अब जांच रिपोर्ट में किसी गहरी साजिश की जानकारी नहीं मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली है. 

लोको पायलट ने समय पर देख लिया था

Vande Bharat Express Viral News : रेलवे पुलिस की जांच में सामने आया कि खेल-खेल में बच्चों ने ट्रेक पर पत्थर जमा दिये थे. तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली. वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से रवाना होकर चित्तौड़गढ़ पहुंची थी. इस बीच गंगरार सोनियाणा रेलवे स्टेशन के बीच लोको पायलट को पटरियों में कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई. जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया था. जहां पटरी पर पत्थर और सरिए रखे हुए थे. सूचना पर पुलिस के साथ ही रेलवे के तमाम अधिकारियों ने मोके पर जांच की। कुछ दिन पहले भी इस ट्रेन पर गंगरार क्षेत्र में ही एक युवक पत्थर फेंका था, जिससे कांच क्षतिग्रस्त हो गया था। 

ADVERTISEMENT

खेल-खेल में दो बच्चों ने ऐसे रखे थे पत्थर व सरिया

Vande Bharat Express Track Stones : ट्रैक पर पत्थर होने की घटना को रेलवे व गंगरार पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू किया। गंगरार उपाधीक्षक श्रवण दास बताया कि ट्रैक पर पत्थर व लोहे की रॉड दो नाबालिग बच्चों ने खेल-खेल में रख दिये थे। बच्चो का पिता घटना स्थल के समीप एक खेत पर काम करता है. समीप ही बिजली घर के यहा से दोनों बच्चे खेल-खेल में इंसूलिटर की पिन लेकर ट्रेक पर पहुंच गए, जहां उन्होंने पिन यानी की लोहे की रॉड को ट्रैक के बीच व पत्थर ट्रैक पर बिछाकर कुछ ही दूरी पर ट्रेन के इंतजार में बैठ गये थे. समय रहते पत्थर व रॉड पर लोको पायलट की नजर पड़ गई जिससे उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस द्वारा दोनों बच्चों की मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Watch Video Vande Bharat : वंदे भारत ट्रेन को पलटने की साजिश, पटरी पर लोहे में फंसाकर रखे गए थे पत्थर VIDEO (नीचे देखें)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜