महिला दो बेटियों के साथ फंदे पर लटकी, महिला और बड़ी बेटी की मौत

ADVERTISEMENT

महिला दो बेटियों के साथ फंदे पर लटकी, महिला और बड़ी बेटी की मौत
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Jaipur News: जयपुर के कालवाड थाना क्षेत्र में बीती रात एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ एक कमरे में फांसी के फंदे से लटकी पायी गयी। महिला और उसकी बड़ी बेटी की मौत हो गयी जबकि छोटी बेटी फंदे पर जीवित मिली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रामला का बांस गांव निवासी सुनीता देवी (30) ने अपनी दो बेटियां उसमा (4) और तविशा (2) के साथ फांसी के फंदे पर लटक गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को सुनीता देवी (30) और उसमा (4) मृत मिली जबकि तविशा (2) जीवित थी ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मरने वाली महिला के खिलाफ बेटी की हत्या के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों की ओर से पति मुकेश निठराल, सास, देवर, ननद, ननदोई और चाचा ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 304 (बी) 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜