पिक्चर का हुआ इंटरवल तो बीवी शादी का दी एंड करके हो गई लापता, हैरतअंगेज किस्सा हो रहा वायरल
Bride Missing: जयपुर से एक अजीबो गरीब किस्सा सामने आया जिसमें सिनेमा हाल से इंटरवेल के वक्त एक नई नवेली दुल्हन लापता हो गई।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसे पढ़ने वाला मुस्कुराए बगैर नहीं रहता। ये और बात है कि जिसके साथ ये वाकया हुआ उसका मुंह अभी तक लटका हुआ है, और वो दुनिया से नजरें चुराता घूम रहा है।
नई नवेली दुल्हन लापता
असल में जयपुर के एक सिनेमा घर से नई नवेली दुल्हन लापता हो गई। और इस अजीबो गरीब किस्से की रिपोर्ट अब जयपुर पुलिस के पास दर्ज हो चुकी है, और पुलिस उस लापता दुल्हन को ढूंढ़ रही है। हैरानी इस बात की ज्यादा है कि शादी को अभी सात दिन ही हुए थे।
सिनेमा के इंटरवल में लापता हुई दुल्हन
राजस्थान के सीकर में रहने वाले एक नौजवान ने जयपुर के आदर्श नगर थाने में जाकर एक रिपोर्ट लिखाई। थाने में लिखाई गई रिपोर्ट के मुताबिक 25 जून को उसकी शादी शाहपुरा के रहने वाली लड़की के साथ हुई थी। शादी के सात दिनों के बाद वो अपने पत्नी को लेकर जयपुर आया और पिंक स्क्वॉयर मॉल घुमाने ले गया। दिन भर मॉल घूमने के बाद वो दोनों पिक्चर देखने के लिए सिनेमा हॉल चले गए। शो के इंटरवल में वो कुछ खाने पीने की चीजें खरीदने की गरज से हॉल से बाहर आया।
ADVERTISEMENT
सब जगह की दुल्हन की तलाश
पुलिस के पास पहुँची रिपोर्ट के मुताबिक जब वो खाने पीने की चीजों को खरीदकर वापस सिनेमा हॉल में अपनी सीट पर पहुँचा तो उसे वहां अपनी दुल्हन नज़र नहीं आई। उसने सिनेमा हाल में तलाश करने के बाद बाहर निकलकर सारा मॉल खंगाल लिया लेकिन उसे उसका कहीं अता पता नहीं मिला। इसके बाद जब उसने वहां कुछ लोगों को अपनी दुल्हन का हुलिया बताया तो उन लोगों में कुछ ने कहा कि उसे उन लोगों ने एक टैंपो में बैठते देखा था।
दुल्हन ने किया शादी का दी एंड
उसके बाद उसने टैंपो स्टैंड जाकर और बस स्टैंड पर भी काफी तलाश किया लेकिन उसे उसकी खोई हुई बीवी का पता नहीं मिला। तब उसने आदर्श नगर थाने में जाकर बीवी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस ने जब लड़की की तलाश की तो वो शाहपुरा में ही अपने घर पर मिली। पुलिस ने जब उससे पूछा कि वो अपने पति को छोड़कर क्यों भाग आई, तो लड़की ने जवाब दिया कि वो जानबूझकर अपने पति को छोडकर आई है क्योंकि वो इस शादी से खुश नहीं है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT