पुलिस से घिरने पर बदमाश ने खुद को गोली मारी, हालत गंभीर
Rajasthan Crime News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में जौहरी पर गोली चलाने वाले एक बदमाश ने मंगलवार को नीम का थाना जिले में पुलिस से घिर जाने के बाद खुद को गोली मार ली।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में जौहरी पर गोली चलाने वाले एक बदमाश ने मंगलवार को नीम का थाना जिले में पुलिस से घिर जाने के बाद खुद को गोली मार ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदीप यादव गिरफ्तारी से बचने के लिए जिले के मेहाड़ा थाना क्षेत्र में डाडा फतेहपुरा पहाड़ियों छुपा था, जिसे पुलिस ने घेर लिया।
लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद दूसरा आरोपी गिरफ्तार
पुलिस उपाधीक्षक सतीश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से आरोपी ने पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी धर्मेंद्र यादव को लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद कल रात गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। उल्लेखनीय है कि झुंझुनू जिले में एक जौहरी पर रविवार को उस समय गोली चला दी गई जबकि वह अपनी दुकान में बैठा था।
पुलिस से घिर जाने के बाद खुद को गोली मारी
पुलिस के अनुसार घटना झुंझुनू जिले के सहड़ गांव की रविवार रात की है। कुछ लोगों ने जौहरी राहुल सोनी को फोन कर कथित तौर पर फिरौती मांगी। उन्होंने बताया कि इनकार करने पर दो बाइक सवार युवक दुकान पर पहुंचे और उस पर गोली चला दी, गोली उसके जबड़े में लगी और उसका जयपुर में इलाज चल रहा है।
ADVERTISEMENT
(PTU)
ADVERTISEMENT