जयपुर में इस तरह से कुचला एसयूवी ड्राइवर मंगेश ने! मौके पर मौजूद थे 8 लोग, 2 लड़कियां, 6 लड़के!
Jaipur Accident: जयपुर में सरेआम हुई हत्या की तस्वीरें, जिसने भी देखीं, उसकी रूह कांप गई। वीडियो उसी घटना का है, जब जयपुर के गिरधर मार्ग पर युवती को कुचला गया। इन तस्वीरों में नजर आ रहा है कि होटल के बाहर खड़ी कारों के पास 8 लोग मौजूद हैं।
ADVERTISEMENT
शरत कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Jaipur Accident: जयपुर में सरेआम हुई हत्या की तस्वीरें, जिसने भी देखीं, उसकी रूह कांप गई। वीडियो उसी घटना का है, जब जयपुर के गिरधर मार्ग पर युवती को कुचला गया। इन तस्वीरों में नजर आ रहा है कि होटल के बाहर खड़ी कारों के पास 8 लोग मौजूद हैं। इनमें दो लड़कियां और छह लड़के नजर आ रहे हैं। इनकी बहस हो रही है। झगड़े के दौरान एसयूवी में एक लड़का और लड़की बैठ जाते हैं। बताया जा रहा है कि वो लड़का, जो एसयूवी में बैठा था, वो मंगेश हैं। इसके बाद कार को आगे की तरफ लेकर जाता है। बाकी लोग फिर कार की तरफ आ जाते हैं। मंगेश एसयूवी को बैक करता है और फिर राजकुमार और उमा को कुचलते हुए भाग जाता है।
पुलिस की शुरुआती तफ्तीश के मुताबिक घटना के पीछे मामूली छींटाकशी है, जिसमें आरोपी युवक ने नशे में दूसरी युवती के साथ अभद्रता से बातें की थी। घटनास्थल के चश्मदीद गवाहों से पूछताछ और शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि उमा सुथार नाम की लड़की अपने दोस्त रामकरण के साथ एवरलैंड विश होटल में पार्टी करके निकली थी। पार्टी में जयपुर के मंगेश अरोड़ा के साथ श्रेया भारद्वाज नाम की एक और युवती भी मौजूद थी। पार्टी के दौरान ही मंगेश अरोड़ा ने उमा सुथार के साथ बदसलूकी शुरू कर दी जिस पर झगड़ा हुआ। सड़क पर काफी देर तक दोनों युवकों में बहस और हाथापाई की नौबत आती दिखी। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लड़कियां इस झगड़े को सुलझाने की कोशिश करती भी दिखीं। तस्वीरों में लड़कियां, दोनों लड़कों को रोकती हुई नजर आती हैं। इसके बाद आरोपी मंगेश के साथ लड़की कार में बैठ गई और फिर कार से भागते वक्त आरोपी ने रामकरण और उमा पर कार चढ़ा दी।
ADVERTISEMENT
कार से कुचले जाने के बाद जख्मी हुए रामकरण का आरोप है कि मंगेश अरोड़ा ने उसे बेसबॉल बैट से मारने की कोशिश भी की थी फिर कार चढ़ा दी। पुलिस के मुताबिक मृतका उमा सुथार मध्य प्रदेश की रहने वाली थी और जयपुर में इवेंट ऑर्गनाइज करने का काम करती है, जबकि हत्या के आरोपी मंगेश अरोड़ा के बारे में पता चला है कि उसका जयपुर में ही कपड़े का कारोबार है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT