Jacqueline Fernandez : मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी
Jacqueline Fernandez : मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई।
ADVERTISEMENT
Jacqueline Fernandez : मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई। दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल होने के बाद आरोपों पर बहस जारी है। सुकेश चंद्रशेखर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। अभी इस मामले की सुनवाई जारी है।
इससे पहले अदालत ने आरोपी जैकलीन फर्नाडीज को रेगुलर जमानत दे दी थी। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट में सुनवाई के दौरान ये फैसला लिया गया था।
Jacqueline Fernandez : ईडी के साथ साथ दिल्ली पुलिस की EOW यानी आर्थिक अपराध शाखा भी मामले की जांच कर रही है। हाल ही में ईडी ने जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जैकलीन पर सुकेश से महंगे गिफ्त लेने के आरोप है। साथ-साथ ये भी आरोप है कि वो सुकेश के काले कारनामों के बारे में सब कुछ जानती थी।
ADVERTISEMENT
ईडी की चार्जशीट में यह भी दावा है कि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए श्रीलंका में घर खरीदा था। इसके अलावा जुहू में बंगला भी बुक किया गया था। बहरीन में वह जैकलीन के पैरेंट्स को एक घर गिफ्ट कर चुका था।
ईडी के मुताबिक, सुकेश ने अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी को इन प्रॉपर्टी की खरीद के बारे में बताया था। पिंकी ईरानी वह महिला थी जिसको यह काम दिया गया था कि वह सुकेश और जैकलीन की दोस्ती कराए, जिसके बदले पिंकी को भी करोड़ों रुपये दिए गए थे।
ADVERTISEMENT
ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, जब जैकलीन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने माना कि सुकेश ने बताया था कि उसने श्रीलंका में एक घर खरीदा है, लेकिन एक्ट्रैस ने उस प्रॉपर्टी को कभी देखा नहीं था। यह प्रॉपर्टी श्रीलंका के Weligama में बताई जाती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT