मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली ED दफ्तर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडीज़

ADVERTISEMENT

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली ED दफ्तर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडीज़
social share
google news

Enforcement Directorate (ईडी) द्वारा अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मुंबई हवाई अड्डे पर विदेश जाने वाली उड़ान पर सवार होने से रोके जाने के एक दिन बाद एजेंसी ने सोमवार को जैकलीन को ताजा समन जारी कर उन्हें आठ दिसंबर यानी बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी जैकलीन से कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ चल रही money laundering मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ करेगी।

सुकेश चंद्रशेखर के मामले में Enforcement Directorate के दिल्ली दफ्तर ने फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को बुधवार को तलब किया, इसके बाद वह बुधवार को दफ्तर पहुंचीं। ED ने सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए जैकलीन को दिल्ली स्थित दफ्तर बुलाया है। जैकलीन से ईडी के दफ्तर में आज पूछताछ होगी, जिसके लिए ईडी अधिकारियों ने सवालों की एक लंबी लिस्ट बनाई है। 200 करोड़ की वसूली के सरगना सुकेश चंदशेखर के साथ उसके सम्पर्क में आने के बाद से लेकर उसकी मीटिंग और नजदीकियां भी शामिल हैं।

बता दें एक्ट्रेस के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है ताकि वो देश छोड़कर नही जाए। बीते शनिवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तकरीबन 7 हज़ार पन्नो की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी जिसमें जैकलीन समेत कई दूसरे नाम शामिल हैं चार्जशीट में सामने आया कि सुकेश चन्द्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के महंगे तोहफे दिए थे.अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री को बुधवार को एजेंसी के समक्ष पेश होकर सवालों के जवाब देने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। प्रवर्तन निदेशालय पहले भी इस मामले के संबंध में दो बार जैकलीन से पूछताछ कर चुका है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜