Jabalpur Murder Case: 16 साल पहले हुआ था मर्डर, 28 बार चाकुओं से गोदा था, अब सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को किया बरी
Jabalpur Murder Case Update: जबलपुर में 16 साल पहले घटित हुई एक हत्या के मामले में आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
ADVERTISEMENT
Jabalpur Murder Case Supreme Court Verdict Update: जबलपुर में 16 साल पहले घटित हुई एक हत्या के मामले में आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपियों को हत्या के आरोप से बरी कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है। जबलपुर की घमापुर क्षेत्र में राजेंद्र उर्फ पप्पू यादव की 4 लोगों ने करके मिलकर धारदार हथियार से 28 बार चाकू मार कर हत्या कर दी थी। अवैध वसूली को लेकर उपजे विवाद में बंटी अज्जू समित चार लोगों ने राजेंद्र उर्फ पप्पू यादव को मौत के घाट उतार दिया था।
इस घटना के बाद निचली अदालत से आरोपियों को सजा मिली थी, लेकिन आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी और आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपियों को हत्या के आरोप से निर्दोष साबित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद परिजनों का कहना है कि उन्हें बेहद दुख है। सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें न्याय नहीं मिला क्योंकि जब निचली अदालत में सभी लोगों की गवाही हुई तो सब ने हत्या की बात को अदालत के सामने रखा था।
ADVERTISEMENT
इधर, सुप्रीम कोर्ट से बरी हुए आरोपियों के परिजनों में खुशी की लहर है। आरोपियों के परिजनों का कहना है कि हत्याकांड में उनके परिवार जनों को पुरानी रंजिश के चलते फंसाया गया था जबकि हत्या में उनके परिवारों का कोई लेना-देना नहीं था। परिजनों का कहना है कि आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने उनके हक में और न्याय के हक में फैसला दिया है।
ADVERTISEMENT