हमास ने अस्पताल में भी गोला बारूद छिपाए, इजरायली सेना का अल शिफा अस्पताल पर एक्शन

ADVERTISEMENT

हमास ने अस्पताल में भी गोला बारूद छिपाए, इजरायली सेना का अल शिफा अस्पताल पर एक्शन
गाजा सिटी के भीतर अल शिफा अस्पताल पर अब इजरायली सेना का कब्जा है
social share
google news

इजरायल ने गाजा स्थित अलशिफा अस्पताल के अंदर जाकर अभियान चलाया है। बताया जा रहा है कि हमास ने अस्पताल के अंदर भी गोला बारूद छिपा रखे थे। आतंकी अस्पताल को बेस कैंप के रूप के इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं से इजरायल पर वार भी कर रहे थे। इजरायली मिलिट्री के मुताबिक हमास के खिलाफ उनका ऑपरेशन जारी है। जवानों ने आतंकियों से अपील की है कि वो सरेंडर कर दें। IDF के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर अल शिफा अस्पताल के अंदर एक्शन हुआ है।   

गाजा सिटी पर इजरायली सेना का कब्जा

इजरायली सेना ने गाजा सिटी सेंटर पर कब्जा कर लिया  है..। गाजा सिटी सेंटर अब इजरायल के कब्जे में है.. अलशिफाअस्पताल को भी इजरायल ने घेर लिया है..। इजरायली फोर्सेज का कहना है हमास के आतंकी अलशिफा अस्पताल से ही ऑपरेट कर रहे हैं.. और अब इजरायली डिफेंस फोर्स  ने चारों तरफ से अलशिफा अस्पताल को घेर लिया है...

अल शिफा अस्पताल में इजरायल को हमास के छुपाए हथियार मिले

टैंक के साथ चप्पे चप्पे पर इजरायली सेना

इजरायल की फौज गाजा में चप्पे-चप्पे पर पहुंच रही है। टैंक साथ हैं। अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान आगे आगे चल रहे हैं और दुश्मनों को खोज खोजकर उन्हें सबक सीखा रहे हैं। ये एक्शन की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे इजरायली फौज हमास को अंजाम सीखाने के लिए डटी हुई है।

ADVERTISEMENT

गाजा के सिटी सेंटर पर भी कब्जा 

इजरायल डिफेंस फोर्स ने गाजा के सिटी सेंटर पर भी कब्जा कर लिया है। कल विधानसभा पर इजरायल का झंडा फहराया गया था। इजरायल के रक्षा मंत्री  योव गैलेंट ने कहा है कि इजरायली सेना हमास आतंकियों को रास्ते से हटाकर गाजा पट्टी का केंद्र माने जाने वाले सिटी सेंटर तक पहुंच चुकी हैं। गाजा के अल शिफा अस्पताल को भी इजरायली सेना ने घेर लिया है। इजरायली सेना का कहना है कि अल शिफा अस्पताल से ही हमास के आतंकी हमलों को अंजाम दे रहे थे। इसी अस्पताल में हमास का अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर होने का दावा किया जा रहा है। 

आईडीएफ ने एक नया वीडियो जारी किया

इजरायल और हमास की जंग के बीच आईडीएफ ने एक नया वीडियो जारी किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स के जवानों को हमास द्वारा संचालित इमारतों में भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार मिले हैं। इजरायल की सेना ने गाजा के जयादातर हिस्सों पर कब्जा कर लिया है।  आईडीएफ ने हमास की संसद, पुलिस मुख्यालय जैसी अहम इमारतों को अपनी कब्जे में ले लिया है। इज़राइल वेस्ट बैंक में सशस्त्र समूहों पर भी तेजी से हमला कर रहा है। इजरायल और हमास-युद्ध पिछले चालीस दिनों से चल रहा है। सात अक्टूबर को इजरायल में हमास ने हमला किया था, 240 लोगों को बंधक बनाया था। जवाबी जंग में अबतक गाजा में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी  है। 

ADVERTISEMENT

तेल अवीव में रॉकेट दागे

बीती रात तेल अवीव में रॉकेट दागे गए। ये रॉकेट जाफा इलाके में गिरे। गनीमत रही कि रिहायशी इलाकों में गिरे रॉकेट से किसी की जान नहीं गई। हमले के फौरन बाद रेस्क्यू टीम ने वहां राहत कार्य चलाया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜