Israel-palestine Conflict : इजरायली सेना ने किया जबरदस्त प्रहार, हमास का कमांडर ढेर
Israel-palestine Conflict : फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजरायल जबरदस्त प्रहार कर रहा है। खबर है कि इजरायली फोर्सेज ने हमास के नेवल कमांडर मुहम्मद अबु अली को किडनैप कर लिया।
ADVERTISEMENT
Israel-palestine Conflict : फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजरायल जबरदस्त प्रहार कर रहा है। खबर है कि इजरायली फोर्सेज ने हमास के नेवल कमांडर मुहम्मद अबु अली को किडनैप कर लिया। मुहम्मद अबु अली की ब्रिगेड ने ही इजरायली म्यूजिक फेस्टिवल पर भयावह हमला किया था।
अब तक 1000 से ज्यादा मौतें
उधर, अब तक 700 इजरायली और 450 फिलीस्तीनी युद्ध में मारे गए हैं। युद्ध के दूसरे दिन इज़रायली सेना और आतंकी संगठन हमास के बीच झड़पों की वजह से इजरायल में सैनिकों सहित कम से कम 700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 1,900 से अधिक घायल हुए हैं। उधर, गाजा पट्टी में 450 से अधिक मौतें हुईं और लगभग 2,300 घायल हुए।
ADVERTISEMENT
हमास के कमांडर को मार गिराया
इजरायल ने आतंकी संगठन के कई ऑपरेशनल मुख्यालयों को निशाना बनाया है। हमास के कमांडर मुहम्मद कास्ता के दफ्तर पर भी बम गिराया गया, जिससे वो मौके पर ही ढेर हो गए। कास्ता हमास के नौसैनिक बल से जुड़े हुए थे।
ADVERTISEMENT
अमेरिका ने दिया साथ
ADVERTISEMENT
इजरायल की मदद के लिए अब अमेरिका भी आगे आ गया है। अमेरिका, इजरायल के समर्थन में हथियार और उपकरण भेजने की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी सरकार ने रविवार को कहा कि वह हथियारों सहित अतिरिक्त उपकरण भेजेगी।
अमेरिकी पूर्व विदेश मंत्री Hillary Clinton ने ट्वीट किया, 'मेरी प्रार्थनाएँ इज़रायल में हमास के भयानक हमलों से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका आज और हर दिन हमारे सहयोगी के मजबूत समर्थन में खड़ा है।'
ADVERTISEMENT