Israel Hamas War: जंग में आने वाला है नया ट्विस्ट! ईरान ने दी धमकी, की है ये बड़ी तैयारी
Iran Tells Israel: इजराइल और हमास के बीच की जंग में अब एक नया ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि अब ईरान ने इस जंग के लिए इजराइल को धमकी दे दी है।
ADVERTISEMENT
Israel Hamas War Updates: हमास के हमले और इजरायल के पलटवार के बाद से ही ईरान सवालों के दायरे में आ गया है। और जंग के मैदान से जुड़ती हुई सामने आई कुछ तस्वीरों ने इस बात पर मुहर भी लगा दी कि वाकई ईरान कुछ बड़ा करने की फिराक में है। असल में जो तस्वीर सामने आई उसमें एक तरफ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन हैं और दूसरी तरफ किसी देश के नेता की तरह बैठा हमास का नेता इस्माइल हानिया नज़र आ रहे हैं।
ईरान के विदेश मंत्री का बयान
हमास भले ही सुन्नी संगठन हो लेकिन इजरायल के खिलाफ उसे असली ताकत शिया बाहुल ईरान से ही मिलती है। इसीलिए इजरायल पर सबसे भयानक हमले के लिए ईरान के विदेश मंत्री बधाई देने कतर पहुंच गए। और 7 अक्टूबर को हमास का हमला इजरायल पर ऐतिहासिक विजय बताया। इसके बाद हमास ने इजरायल के खिलाफ ईरान के साथ सहयोग जारी रखने की बात कही। सबसे बड़ी बात ईरान ने हमास के लक्ष्य हासिल होने तक मदद की बात कही। और इजरायल को धमकी दी कि अगर गाजा में वो नहीं रुका तो मिडिल ईस्ट में तनाव बेकाबू हो जाएगा...साफ साफ कहें तो बात हाथ से निकल जाएगी
इजरायल की तबाही तक मदद
यानी एक तरफ इजरायल हमास को इजरायल की तबाही तक मदद देने का वादा कर रहा है तो दूसरी तरफ इजरायल को गाजा में कार्रवाई से रोकने के लिए धमका रहा है. ईरान के इन बयानों को अमेरिका की तरफ से युद्ध में कूदने की धमकी के तौर पर देखा जा रहा है।
ईरान भले ही अभी तक युद्ध में न उतरा हो लेकिन इजरायल पर होने वाले हर हमले के पीछे उसका हाथ माना जा रहा है. हमास के हमले के बाद हिज्बुल्लाह ने भी दूसरा मोर्चा खोल दिया है। जिसके बाद लेबनान बॉर्डर पर इजरायल को अपनी सेना बढ़ानी पड़ी है।
ADVERTISEMENT
लेबनान सीमा पर जमावड़ा
इजरायल और लेबनान की सीमा पर इजरायल ने सुरक्षा पुख्ता करने के लिए अपने 3000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया है। तो आने वाले दिन इजरायल के लिए बड़ी चुनौती भरे रहने वाले हैं. क्योंकि 7 अक्टूबर के हमले के बाद हमास के हौसले बुलंद हैं और वो वीडियो जारी करके इजरायल की सेना को धमकी दे रहा है कि जिस तरह से उसने 10 दिन पहले उसके सैनकों को मारा, वैसा ही इस बार भी होगा. इजरायल पर दबाव डालने के लिए ईरान भी धमकी दे रहा है।
अमेरिका और उसके दोस्तों को चेतावनी
हमास ने बताया कि उसके पास इज़राइल का मुकाबला करने के लिए जरूरी हथियार हैं। हमने अमेरिका और उसके सहयोगियों को चेतावनी दी है कि ईरान प्रतिरोध की धुरी के माध्यम से कई मोर्चे खोलेगा। ईरान ने जिस प्रतिरोध की धुरी की बात कही उसमें हमास और हिज्बुल्ला अहम हैं. यही वजह है कि अमेरिका ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इजरायल के समर्थन में युद्धपोत भेजकर अमेरिका पहले ही ईरान को संकेत दे चुका है। बाइडेन के भी इजरायल आने की बात चल रही है, ऐसे में अमेरिका की सबसे बड़ी कोशिश इस जंग के मिडिल ईस्ट में फैलने से रोकने की होगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT