हिज्बुल्लाह ने कर दी इजराइल की नींद हराम, चर्च पर अटैक के बाद कई मोर्चों पर फैली जंग

ADVERTISEMENT

हिज्बुल्लाह ने कर दी इजराइल की नींद हराम, चर्च पर अटैक के बाद कई मोर्चों पर फैली जंग
गाजा में बिगड़ते हालात के बाद दुनिया हैरत में
social share
google news

Israel Hamas War Update: इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग के आखिर कितने मोर्चे बन चुके हैं? ये सवाल अब दुनिया में हर किसी की जुबान पर है। एक तरफ गाजा पट्टी में हमास ने मोर्चा खोल रखा है तो उत्तर की सीमा में मौजूद लेबनान में हिज्बुल्लाह ने इजराइल की सेना की नींद हराम कर रही है। 

उत्तरी सरहद पर खोला मोर्चा

गाजा पट्टी में 7 अक्टूबर से हमास आतंकवादियों से युद्ध लड़ रहे इजरायल के खिलाफ अब आतंकवादियों ने नया मोर्चा उत्तरी सरहद पर खोल दिया है। दक्षिणी लेबनान से हिज्बुल्ला के आतंकवादी इजरायली टैंकों पर वार कर रहे हैं। इस युद्ध की पूरी कहानी समझने से पहले गाजा में हुए इजरायल और हमास के बीच रॉकेट और बम की लड़ाई की कहानी को समझना ज्यादा जरूरी है।  गाजा पट्टी पर सात अक्टूबर से हमले शुरू हुए तो जाहिर था कि हमले इजरायल कर रहा है और धूल में आतंकवादी ठिकाने मिलाने का दावा कर रहा है। लेकिन अब गाजा की जमीन पर हो रहे हमलों को लेकर इंसानियत और मजहब के सवाल भी खड़े किये जा रहे हैं। 

गाजा में अस्पताल के बाद अब चर्च पर हुआ है हमला

ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च  पर हमला

सबसे ताजा मामला दक्षिणी गाजा में हुए चर्च पर हमले को लेकर शुरू हुआ है। हमास से युद्ध में इस बार हमले का शिकार गाजा पट्टी का ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च हुआ है। मलबे के ढेर में तब्दील हो चुके चर्च पर हुए हमले को लेकर फिलिस्तीन का दावा है कि इसमें एक बच्ची और एक महिला समेत दो की मौत और दर्जनों लोग जख्मी हो गए हैं। दक्षिणी गाजा के अल ज़ायतून इलाके का सेंट पॉरफीरियस पर हुए इस हमले के बाद आतंकवादी संगठन हमास ने जो बयान जारी किया है। और उस बयान में कहा है कि इजरायल ने मजहबी जगह पर हमला किया है। यहूदी हमलावरों ने पहले बैपटिस्ट हॉस्पिटल पर हमला किया। अब चर्च पर जान बूझकर हमला किया है।

ADVERTISEMENT

इजरायली सेना पर खुल्लमखुल्ला

गाजा में अस्पताल पर हमले की घटना को लेकर झूठ बोल चुके हमास के इस दावे पर इजरायल ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है लेकिन जंग के हालात का सामना कर रहे आसपास के मुल्कों को ये युद्ध थमता नहीं दिख रहा है। बदकिस्मती से तमाम कोशिश के बावजूद युद्ध थमने के कोई आसार नहीं दिख रहे।  युद्ध के फैलने का खतरा इसलिए भी बढ़ गया है क्यों कि दो हफ्ते की जंग के बाद अब लेबनान की सरहद से इजरायली सेना पर खुल्लमखुल्ला हमले शुरू हो चुके हैं। 

गाजा के ऑर्थोडॉक्स चर्च पर हमले से पूरे इलाके में अब और तनाव बढ़ गया

टैंकों को हिज्बुल्ला आतंकवादी गाइडेड मिसाइलों से तबाह

हिज्बुल्ला के आतंकवादियों ने बाकायदा वीडियो जारी करके ये ऐलान करना शुरू कर दिया है कि कैसे इजरायल की उत्तरी सरहद पर तैनात इजरायली सेना के टैंकों को हिज्बुल्ला आतंकवादी गाइडेड मिसाइलों से तबाह कर रहे है। हर गुजरते दिन के साथ इजरायल के उत्तरी लेबनान बॉर्डर पर हमले तेज हो रहे हैं और हालात डरावने। लेबनान बॉर्डर से बढ़ते हमलों को देखते हुए इजरायल की सेना भी पूरी तरह तैयार दिख रही है...इजरायल को इसकी आशंका पहले से थी...और अब ये घोषित जंग होने लगी है।

ADVERTISEMENT

युद्ध की सूरत बिगड़ सकती है

हालांकि लेबनान की मौजूदा हुकूमत इस जंग से दूर रहने के दावे कर रही है लेकिन गाजा पट्टी पर हो रहे हमलों में मारे जा रहे बेगुनाहों के समर्थन में उठायी जा रही आवाज को सत्ता सरकार और हुकूमत का समर्थन मान कर हिज्बुल्ला के आतंकवादी अब इजरायल पर हमले कर रहे हैं। अगर ये हमले जारी रहे या बढ़े तो युद्ध की सूरत बिगड़ सकती है क्योंकि अब अमेरिका ने किसी भी कीमत पर इस युद्ध में इजरायल को लक्ष्य तक पहुंचाने का प्रण कर लिया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜