हमास को छोड़कर हिजबुल्लाह पर टूट पड़ा इजराइल, जंग में नया ट्विस्ट

ADVERTISEMENT

हमास को छोड़कर हिजबुल्लाह पर टूट पड़ा इजराइल, जंग में नया ट्विस्ट
हमास को छोड़कर हिजबुल्लाह पर टूट पड़ी इजराइली सेना
social share
google news

Attack On Hezbollah: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इजराइल अपनी पूरी ताकत से हमास का वजूद मिटाने में लगा हुआ है। लेकिन सोमवार को इस जंग में एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला। जब इजराइल की सेना ने हमास को छोड़कर लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया। 

लेबनान की ओर से बमबारी 

इजराइल की मिलिट्री संगठन आईडीएफ के मुताबिक जिस पल से इजराइल ने हमास को निशाना बनाना शुरू किया बस उसी समय से लेबनान की ओर से बमबारी शुरू हो गई थी। लिहाजा इजराइल ने सोमवार को हमास की बजाए हिजबुल्लाह को निशाना बनाना शुरू किया। हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था।लेकिन उसके बाद से ही लेबनान ने इजराइल पर रॉकेट दागने शुरू कर दिए थे। और तब से लेकर अब तक इजराइल लेबनान की सीमा पर सीधी झड़प में लेबनान के करीब 10 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि इजराइल को भी अपने दो लोगों को गंवाना पड़ा। 

ईरान और हिजबुल्लाह निशाने पर

इस झड़प के बाद सारी दुनिया की निगाह इजराइल के अगले कदम की तरफ लग गई है क्योंकि अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि इजराइल बहुत मुमकिन है कि ईरान और ईरान का समर्थन पाने वाले हिजबुल्लाह पर और तगड़े हमले कर सकता है। ऐसे में संघर्ष और भी ज़्यादा बढ़ सकता है।

ADVERTISEMENT

बाइडन तेल अवीव पहुँचने वाले

इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई कि इजराइल और हमास के बीच जारी इस जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को तेल अवीव पहुँचने वाले हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि जो बाइडन इजराइल के साथ अमेरिकी की ओर से किए जा रहे प्रयास और मदद के साथसाथ इजराइल के साथ अपनी एकजुटता दिखाएंगे। विदेश मंत्री का कहना है कि ये शुरु से ही साफ है कि अमेरिका हर तरह से इजराइल के ही साथ खड़ा है। इजराइल को हमास के साथ साथ दूसरे आतंकी संगठनों के खुद की हिफाजत करने और अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा पूरा अधिकार है। 

हमास को छोड़कर इजराइल अब हिजबुल्लाह पर टूट पड़ा

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइल के साथ

इसी बीच हमास और इजराइल जंग पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने संसद मं कहा कि बीते हफ्ते इजराइल पर हुए हमलों के बाद दुनिया हैरान और परेशान है। अब तक 1400 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि चार हजार के करीब लोग घायल हो चुके हैं। साथ ही 200 लोगों से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया गया है। सुनक ने साफ किया कि हमास के नरसंहार को देखते हुए ब्रिटेन इजराइल के साथ ही खड़ा है। सुनक ने कहा है कि इस जंग में अब तक मारे गए या लापता हुए तमाम लोगों में 30 नागरिक ब्रिटेन के भी हैं। असल में हम उन ब्रिटिश नागरिकों की मदद करना चाहते हैं जो इस वक़्त इजराइल से निकलना चाहते हैं हम अभी तक 500 से ज्यादा लोगों को वापस भी ला चुके हैं। 

ADVERTISEMENT

मिस्र के जरिए मदद

उधर यूरोपीय यूनियन ने सोमवार को कहा कि वो गाजा को लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजेगा। और ये मदद मिस्र के जरिए की जाएगी। यूरोपीय यूनियन ने एक बयान जारी करके कहा है कि पहली दो उड़ाने इसी हफ्ते होंगी जिसमें शेल्टर आइटम्स, दवाएं और हाइजीन किट्स समेत यूनिसेफ से मानवीय सामान ले जाया जाएगा। 

ADVERTISEMENT

लेबनान को धमकी

इससे पहले गाजा पट्टी तक मदद पहुंचाने के लिए सीजफायर कराने की कोशिश की गई लेकिन वो कोशिश नाकाम हुई। उधर इजरायल ने लेबनान से भी सीमा के पास वाली जमीन को खाली करने की धमकी दे दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि लेबनान अब सीधे इजराइल के निशाने पर है जिसकी वजहसे इस जंग में एक नया मोर्चा खुल सकता है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜