गाजा पट्टी में घुसकर इजरायली टैंक ने कार को उड़ाया, हमास का सफाया करने के लिए IDF का नया प्लान
Israel Hamas War: इजरायल ने ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया। इजरायल और हमास का युद्ध जमीन पर उतरा। गाजा पट्टी में IDF के टैंक का 'सालेह अल दीन' सड़क पर कहर।
ADVERTISEMENT
Israel Hamas War: गाजा में इजरायल ने ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया। इजरायल और हमास का युद्ध जमीन पर उतरा। गाजा पट्टी में IDF के टैंक का ग्राउंड अटैक।'सालेह अल दीन' सड़क पर इजराइल के टैंक। गाजा पट्टी के नक्शे में देखने से ही अंदाजा हो जाता है कि इजराइल और हमास के बीच की इस जंग में जमीनी सच्चाई बहुत ही भयावय है।
बॉर्डर में घुसकर इजरायली सेना का कहर
दुनिया ने गाजा ब़ॉर्डर में घुसती इजरायली सेना को देखा है। दुनिया देख रही है कि बॉर्डर में घुसकर गोले दागते इजरायल के टैंक कैसे तबाही मचा रहे हैं। मगर अब जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वैसी या तो फिल्मों में देखी गईं या फिर किस्से कहानियों की किताबों में ऐसे वाकये का जिक्र पढ़ा या सुना होगा। इजराइल के टैंक अब गाजा के शहरों में घुसकर गोले दाग रहे हैं...और इसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। दावा है कि फिलिस्तीन के एक पत्रकार युसूफ अल सैफी ने अपने फोन से इस विजुअल को शूट किया है।
सालेह-अल-दीन रोड पर इजरायली सेना के टैंकों का कब्जा
गाजा पट्टी की सालेह-अल-दीन रोड पर इस वक़्त इजरायली सेना के टैंकों का कब्जा है। ये सड़क गाजा पट्टी को बीच से दो भागों में बांटती है और यही इकलौती सड़क है जो गाजा पट्टी के भीतर अलग अलग शहरों को एक दूसरे से जोड़ती है। इसी सड़क पर इजरायली सेना का टैंक गाजा के एक हिस्से में आकर गोला दागता है। गाजा में घुसकर सालेह-अल-दीन के पास टैंक को इस तरह देखने के बाद शहर में अफरा तफरी मच जाती है। लोग वीडियो शूट करते हैं और तेजी से इधर उधर भागने लगते हैं।
ADVERTISEMENT
हमास को उखाड़ फेंकने की प्लानिंग
गाजा बॉर्डर पर मौजूद आजतक की रिपोर्टर श्वेता सिंह के मुताबिक इजरायली फोर्स गाजा के भीतर दाखिल हो चुकी हैं...और उनकी यही कोशिश है कि यहां से पूरी तरह हमास को उखाड़कर फेंक दें। ताकि आतंक के तंत्र का सफाया हो जाए। यहां खबर ये भी मिल रही है कि हमास की तरफ से आक्रमण की कोशिश की जा रही है। लेकिन आतंक को नेस्तनाबूत करने का इजरायल ने तीन तरफ से घेरकर मार गिराने का प्लान तैयार किया है ताकि गाजा को पूरी तरह से हमास से मुक्त किया जा सके। गाजा के खिलाफ लड़ते इजरायल ने जल्द से जल्द लड़ाई को खत्म करने का प्लान बनाया है और इसके लिए अब इजराइल ने एक नई रणनीति बनाई है। यानी इजराइली फौज के अफसर की इस बात को जरा ऐसे समझते हैं।
इजरायल की नई रणनीति
इजरायल ने गाजा पट्टी को दो हिस्सों में बांट दिया ...उत्तर और दक्षिण।
उत्तरी गाजा को इजराइल ने दो शहरों पर दो तरफ से हमला शुरू किया।
शहर के भीतर टैंक से गोले बरसाने वाला ये वीडियो उसी शहर से सामने आया
उत्तरी गाजा के शहरी इलाकों पर इजरायली सेना के टैंक ने पूर्व और पश्चिम से हमला किया
इजरायल ने गाजा पट्टी का उत्तरी हिस्सा गाजा सिटी से पूरी तरह से काट दिया
ADVERTISEMENT
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ साफ कह दिया है कि हमास के साथ किसी भी तरह की सीजफायर नहीं की जाएगी। जब तक इजरायल जंग नहीं जीतता तब तक ये बमबारी जारी रहेगी। नेतन्याहू का कहना है कि हमास के लड़ाकों को खत्म करने की कसम खाई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT