जंग के 39 दिन इजरायल की सेना की हमास की संसद पर चढ़ाई, स्पीकर की कुर्सी पर IDF के जवान दिखे

ADVERTISEMENT

जंग के 39 दिन इजरायल की सेना की हमास की संसद पर चढ़ाई, स्पीकर की कुर्सी पर IDF के जवान दिखे
हमास की संसद पर इजरायली सेना के जवान नजर आ रहे...और इजरायली झंडा दिखाई पड़ रहा
social share
google news

Israel Hamas War: हमास और इजराइल के बीच चल रही जंग के 39वें दिन एक बड़ी खबर जंग के मैदान से सामने आई। गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर इजरायल के ताबड़तोड़ हमले जारी है। अब तक 11000 से भी ज्यादा लोग इस जंग का शिकार हो चुके हैं। 7 अक्टूबर से जारी इस जंग में अब तक इजरायल ने करीब 1400 लोगों को गवांया है। 

हमास की तोड़ दी कमर

सच कहा जाए तो इजरायल की सेना ने हमास की कमर तोड़कर रख दी। गाजा के ज़्यादातर हिस्सों पर इजरायली सेना का कब्जा है। और जो सबसे ताजा खबर सामने आई वो ये है कि हमास की संसद तक इजरायली सैनिक पहुँच गए हैं। इजरायल की सेना की तरफ से जारी एक फोटो में दावा किया गया है कि इजरायली सैनिक हमास की संसद पर अपना झंडा लहरा रहे हैं। यहां तक कि हमास की संसद की स्पीकर की कुर्सी पर इजरायल के जवान बैठे दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा इजरायली सेना संसद भवन में झंडे लहराती दिखाई दे रही है। 

प्लैन के मुताबिक काम

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हालात का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि इजरायली सैनिक प्लान के मुताबिक ही काम कर रहे हैं। मोसाद की तरफ से दी जा रही खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए ही हमले की रूप रेखा तैयार कर रहे हैं और हमले इतने सटीक तरीके से किए जा रहे हैं कि हमास को उन हमलों से बचने का मौका तक नहीं मिल पा रहा है। इस बीच सेना के तीनों अंगों की तरफ से बेहतरीन तालमेल की मिसालें पेश की गईहैं। 

ADVERTISEMENT

आईडीएफ के कदमों को कोई नहीं रोक सकता

इजरायली सेना के रक्षा मंत्री की तरफ से कहा गया है कि हमास के पास ऐसी कोई ताकत नहीं है जो आईडीएफ के बढ़ते कदमों को रोक सके। आईडीएफ हरेक जगह और हर बिंदू पर आगे बढ़ता दिखाई पड़ रहा है। हमास ने गाजा पर से अपना नियंत्रण पूरी तरह से खो दिया है। और हमास के आतंकी अब उत्तर गाजा को छोड़कर दक्षिण गाजा की तरफ जा चुके हैं। आलम ये है कि नागरिक हमास के ठिकानों पर लूटपाट कर रहे हैं। यहां तक कि उन्हें खुद अब अपनी सरकार पर भरोसा नहीं रह गया। इजरायली सेना का तो यहां तक कहना है कि आईडीएफ ने हमास की 24 बटालियनों में से 10 के असर को पूरी तरह से कम कर दिया है। 

30000 लड़ाकों से जंग की शुरुआत

IDF के मुताबिक 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। इजरायली सेना का दावा है कि हमास ने 30000 हजार लड़ाकों के साथ इस जंग की शुरूआत की थी। हमास के तमाम लड़ाके 5 ब्रिगेड और 24 बटालियन में बंटे हुए थे। हर बटालियन में करीब 1000 से ज़्यादा लड़ाके थे। 

ADVERTISEMENT

गाजा के ज्यादातर हिस्सों पर अब इजरायली सेना का कब्जा 

शुरुआत में लगा था इजरायल को झटका

7 अक्टूबर को जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था तो उसमें इजरायल की गहरी चोट भी लगी थी और उसके 1400 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि हमास ने 240 लोगों को बंधक बना लिया था। लेकिन शुरुआती हमलों से सकपकाए इजरायल ने जब पलटवार किया तो हमास को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हमास के ठिकानों पर बमबारी की झड़ी लगा कर इजरायली सेना ने हमास का वजूद तक मिटा डाला। 

ADVERTISEMENT

ग्राउंड ऑपरेशन के बाद गाजा पर इजरायल का कब्जा

इसके बाद जब ग्राउंड ऑपरेशन शुरू हुआ तो पिछले 15 दिनों से इजरायली सेना ने हमास के कब्जे वाले इलाकों को अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया था। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के इलाके में घुसकर उन सुरंगों को अपना निशाना बनाया जिन्हें हमास ने अपने हेडक्वार्टर और खुफिया ठिकाने बना लिए थे। सेना की खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि इजरायल के हमलों में अब तक 11000 से ज़्यादा हमास और फिलिस्तीन के लोग मारे जा चुके हैं। जबकि घायलों की गिनती करीब 25 हजार से आस पास बताई जा रही है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜