Israel Couple Kissing Viral Photo : हम लोग झाड़ियों में छिपे थे, हमारे साथ चमत्कार हुआ, Hamas के हमले के बाद Israel के इस कपल की फोटो हो रही है वायरल!

ADVERTISEMENT

Israel Couple Kissing Viral Photo : हम लोग झाड़ियों में छिपे थे, हमारे साथ चमत्कार हुआ,  Hamas के ह...
Israel Couple Kissing Viral Photo
social share
google news

Israel Couple Kissing Viral Photo : ये तस्वीर हमले के वक्त की है। चारों तरह बमबारी हो रही थी। लोग अब ये सोचने लगे थे कि वो बच न पाए। तो क्यों न आखिरी बार प्यार कर लें। ठीक ऐसा ही हुआ। अमित और नीर के बीच बेहद प्यार हैं, दोनों ने शायद ये सोचा होगा कि जिंदा रह कर तो हम साथ जी न सके, कम से कम आखिरी बार तो प्यार का इतजार कर लें। दोनों एक-दूसरे को किस करने लगे। अचानक धमका हुआ। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था... Hamas के हमले के बाद अब Israel के इस कपल की फोटो हो रही है वायरल है।

अमित और नीर हमले में बच गए, लेकिन अब उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। दोनों ने सोचा भी नहीं था कि वो बच निकलेंगे, लेकिन ठीक ऐसा ही हुआ। दोनों ने झाड़ियों में बचकर अपनी जान बचाई।

अमित ने लिखा, 'हमारे साथ चमत्कार हुआ, हमले की शुरुआत रॉकेट्स से हुई, हम खुद को समझा रहे थे कि ये हम पर नहीं गिरेंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा, चारों ओर गोलियों की आवाज आ रही थी और लोग गिर रहे थे। आतंकी मोटरसाइकिल पर बैठे हुए थे। वह दूसरों पर गोलियां भी बरसा रहे थे। हम लोग किसी तरह से अपनी जान बचाकर झाड़ियों में छिपे। हम लोग शांति से छिपे हुए थे, ताकि हमास के आतंकी यहां से निकल जाएं, लिहाजा हमने आखिरी पलों को किस करते हुए कैद किया।' 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜