आखिरी सांसे ले रहा इस्लामिक स्टेट, ISIS के सरगना अबु इब्राहिम ने खुद को बम से उड़ाया

ADVERTISEMENT

आखिरी सांसे ले रहा इस्लामिक स्टेट, ISIS के सरगना अबु इब्राहिम ने खुद को बम से उड़ाया
social share
google news

अमेरिकी फौज से डरकर उड़ाया खुद को

WORLD CRIME NEWS: शायद ये पहला मौका नहीं है जब अमेरिकी फौज ने दुनिया के सबसे ख़तरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी ISIS के ख़िलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की और उसमें उन्हें कामयाबी भी हासिल हुई।

असल में हुआ ये कि सीरिया में अमेरिकी सेना के विशेष दस्ते ने एक खुफ़िया जानकारी के बाद एक ठिकाने पर छापामारी की। खबर ये थी कि उस ठिकाने पर इस्लामिक स्टेट का सरगना और 10 मिलियन डॉलर का इनामी आतंकी अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी अपने परिवार के साथ छुपा हुआ है।

ADVERTISEMENT

सीरिया के इदलिब में अमेरिकी फोर्स की कार्रवाई के दौरान अचानक ब्लास्ट होने की इत्तेला मिली। जब धमाके का धुआं छटा तो अमेरिकी सेना के कमांडो के चेहरे खुशी से खिल उठे, क्योंकि वहां मौजूद सुराग यही गवाही दे रहे थे कि ISIS का मौजूदा सरगना अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी मारा गया। और साथ में उसका परिवार भी ख़त्म हो गया जिसमें उसकी बीवी और बच्चे शामिल थे।

आखिर कौन था अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी?

ADVERTISEMENT

WORLD CRIME NEWS IN HINDI: अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी असल में मोहम्मद सईद अब्दाल रहमान अल मावला का ही दूसरा नाम है। 2019 में अमेरिकी सेना के हमले में इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बग़दादी की मौत के बाद उसे ही ISIS की कमान सौंपी गई थी।

ADVERTISEMENT

इस आतंकवादी संगठन की कमान संभालने के बाद अबू इब्राहिम ने दुनिया भर में अपना नाम खराब कर चुके संगठन को फिर से एक्टिव करने की कोशिश की और सीरिया से लेकर अफ़ग़ानिस्तान तक अपने दहशतगर्दों को फैलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

पेंटागन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर 2020 से पहले तक अबू इब्राहिम अल कुरैशी के बारे में बहुत कम जानकारी थी। लेकिन बाद में पेंटागन ने जब कई आतंकियों की फाइल खंगाली तो उन्हें अबू इब्राहिम अल कुरैशी के अतीत के बारे में पता चला।

पहले भी पकड़ा जा चुका था अबू इब्राहिम

LATEST WORLD CRIME: असल में 2008 में अबू इब्राहिम को इराक में अमेरिकी सेना ने गिरफ़्तार कर लिया था। पेंटागन की क्लासिफाइड रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि अबू इब्राहिम अल हाशिमी बेहद पढ़ा लिखा आतंकवादी था। उसने मोसुल यूनिवर्सिटी से अरबी में मास्टर्स डिग्री हासिल की थी और कुरआन की पढ़ाई में उसे महारत हासिल थी।

पढ़ाई पूरी करने के बाद अबू इब्राहिम मोसुल में ही एक संगठन का शरिया सलाहकार बन गया था। और 2008 में अमेरिकी सेना के हाथों पकड़े जाने से पहले वो शहर का डिप्टी ‘वली’ यानी शैडो गवर्नर के ओहदे तक पहुँच गया था।

यजीदियों का किया था नरसंहार

SYRIA ISIS NEWS: कुछ रिपोर्ट से ये भी पता चलता है कि अबू इब्राहिम अल कुरैशी ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक़ के कम से कम 20 आतंकियों के नाम का पता अमेरिकी फौज को दिया था। लेकिन अमेरिकी कैद से रिहा होने के बाद वो कहां गया कहां रहा और क्या क्या करता रहा इसकी कोई जानकारी अमेरिकी सेना के पास नहीं है।

लेकिन इस्लामिक संगठन से जुड़े अमेरिकी सूत्रों के हवाले से ये ज़रूर बताया जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट के जिन आतंकियों ने इराक़ में यजीदियों का नरसंहार किया था वो सब कुछ अबू इब्राहिम अल कुरैशी की ही देख रेख में किया जा रहा था। और 2014 से लेकर 2018 तक वो अल बग़दादी के डिप्टी के तौर पर आतंकी संगठन की कमान संभाल रहा था।

अबु इब्राहिम की मौत से क्या असर पड़ेगा

ISIS NEWS IN HINDI: असल में अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ ये ताजा मुहिम उस वक़्त शुरू की है जब ये आतंकी संगठन अपने वजूद की लड़ाई के लिए भटक रहा है। इस संगठन के हज़ारों आतंकी या तो इराक़ या फिर सीरिया की जेलों में बंद हैं। इसके अलावा इस संगठन के कई आतंकी अफ़ग़ानिस्तान जाकर तालिबान के साथ मिलकर काम कर रहे थे और वहां सेना के साथ अलग अलग झड़पों में मारे भी जा चुके हैं।

इसके अलावा इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ने वाले हजारो आतंकी अब ISIS से किनारा कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ये संगठन और इसके आतंकियों की पकड़ अब पूरी तरह से कमज़ोर पड़ चुकी है। इसी बीच अमेरिका से सामने आई खबरों पर यकीन किया जाए तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस आतंकी संगठन का समूल नाश करने के लिए अपनी सेना को नए सिरे से आदेश दिया है।

बस नाम को रह गया ISIS

US FORCES NEWS IN HINDI:क्योंकि अमेरिकी फौज को ये इत्तेला मिली थी कि दजला नदी के मुहाने पर सीरिया के भीतर इस आतंकी संगठन के कुछ ठिकाने अब भी मौजूद हैं, जहां ISIS के आतंकी अपने संगठन को बढ़ाने के लिए भर्ती प्रोग्राम चला रहे हैं।

कहा जाता है कि इस संगठन को सीरिया की आबो हवा काफी रास आती है। क्योंकि वहां पहले से ही समूचा सीरिया गृह युद्ध के दौर से गुज़र रहा है, ऐसे में उसे आतंकियों के अलावा जंग के लिए ज़रूरी हथियार भी वहां से मिल जाते हैं।

इस्लामिक संगठन की आखिरी सांसें

OPERATION ISIS:हालांकि एक दौरा ऐसा भी था जब इस इस्लामिक संगठन का परचम मध्य एशिया से लेकर अफ्रीकी देशों तक फैला हुआ था। माना जा रहा है कि अबू इब्राहिम अल कुरेशी की मौत के बाद इस्लामिक स्टेट का वजूद अब बस नाम को ही रह गया है। क्योंकि अब इस ISIS को संभालने वाले नेता की कमी है।

हो सकता है कि इस्लामिक स्टेट की शूरा अबू इब्राहिम के मारे जाने के बाद किसी वारिस की घोषणा करे। लेकिन उससे संगठन में जान फूंकने की आतंकी संगठन की मुहिम पर कोई ख़ास फर्क शायद ही पड़ सके।

बहरहाल अबू इब्राहिम के मारे जाने के बाद अमेरिकी सेना बेहद खुश है और अमेरिकी राष्ट्रपति को इत्मिनान हो गया है कि दुनिया भर में दहशत का कारोबार करने वाला ये इस्लामिक स्टेट अब इस वक़्त खुद अमेरिकी कमांडों की हरकतों की वजह से एक अलग तरह के ख़ौफ में है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜