Inzamam ul Haq On Harbhajan Singh : 'ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? '

ADVERTISEMENT

Inzamam ul Haq On Harbhajan Singh : 'ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? '
Inzamam ul Haq On Harbhajan Singh
social share
google news

Inzamam ul Haq On Harbhajan Singh : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान बाहर क्या हुआ, बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह को लेकर अजीबोगरीब बयां दिया है। इंजी ने कहा, ''हरभजन सिंह मौलाना तारिक जमील से काफी प्रभावित थे और उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी।''

हरभजन ने X पर लिखा, 'ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मैं भारतीय और एक सिख होने पर गर्व महसूस करता हूं। ये बकवास लोग कुछ भी बोलते हैं।'

ADVERTISEMENT

इंजमाम ने एक वीडियो में कहा, 'मौलाना तारिक जमील रोज हमसे मिलने आते थे। नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा था। नमाज के बाद वह हमसे बात करते थे। एक या दो दिन के बाद हमने इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ को नमाज पढ़ने के लिए बुलाना शुरू किया। मैंने देखा कि 2-3 और भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हो जाते थे, वे नमाज नहीं पढ़ते थे लेकिन मौलाना की बातें सुनते थे।'

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜