हरियाणा में कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचने वाले International गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
चंडीगढ़, 10 मई (भाषा) हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग ने नकली कैंसर-रोधी इंजेक्शन बेचने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग ने नकली कैंसर-रोधी इंजेक्शन बेचने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।
विज ने एक बयान में कहा कि इस मामले में अब तक एक विदेशी नागरिक समेत चार आरोपियों को एक मादक पदार्थ नियंत्रण अधिकारी ने गिरफ्तार किया है।
मंत्री के अनुसार, 11 अप्रैल, 2023 को नकली इंजेक्शन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा एक सतर्कता जारी की गई थी, इसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वितरण किया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
बयान में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ द्वारा सतर्क किए जाने के बाद हरियाणा एफडीए ने 21 अप्रैल को एक जाल बिछाया और संदीप भुई नाम के एक व्यक्ति को गुरुग्राम में “ग्राहकों को धोखा देने के लिए 2.50 लाख रुपये के समान बैच नंबर और निर्माता लेबल के साथ नकली इंजेक्शन बेचने” के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT