शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ़्तारी की INSIDE STORY!
Inside story of the operation of arresting Aryan khan
ADVERTISEMENT
मुखबिर लगाए गए मुंबई में ड्रग बेचने वाले डीलरों से भी पूछताछ की गई कई डीलरों के फोन भी इंटरसेप्ट किए गए। जानकारी मिली कि सुपर लग्जरी कोर्डेलिया क्रूज पर ये पार्टी होगी। अब एनसीबी की टीम ने ड्रग डीलरों से बात करने वाले वाट्सएप नंबर पर निगाह रखना शुरु कर दिया। कई पैडलर मुंबई के कुछ बड़े लोगों के साथ चैट कर रहे थे। एनसीबी का दावा है कि आर्यन खान भी ड्रग पैडलरों से बात कर रहा था । उसके साथ पकड़े गए बाकी दो लोग भी उसके संपर्क में थे।
रेड को अंजाम देने के लिए एनसीबी के 22 लोग सादा वर्दी में क्रूज पर सवार हुए थे। अन्य यात्रियों की तरह उन्हें भी रेव पार्टी शुरु होने का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन उनका मकसद ड्रग्स लेना नहीं..बल्कि ड्रग्स लेने वालों को पकड़ना था। जैसे ही क्रूज ने मुंबई तट को छोड़ा..म्यूजिकल रेव पार्टी से क्रूज में जान आ गई। और इसी का इंतजार वहां मौजूद एनसीबी अफसर कर रहे थे।
सात घंटे तक चली रेड के दौरान मशहूर हस्तियों और उनके लाडलों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं। जिनमें बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान की मौजूदगी बता रही थी कि क्रूज पार्टी कितनी हाई-प्रोफाइल थी...लेकिन एनसीबी की रेड का स्टाइल उससे भी ज्यादा फिल्मी था।
ADVERTISEMENT
रात में शुरु हुई रेड सुबह तक जारी रही । सुबह जब एनसीबी की टीम क्रूज को लेकर मुंबई पहुंची तो उसकी हिरासत में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ हाई-प्रोफाइल लोग थे और साथ में थी, तरह-तरह की पार्टी ड्रग्स जो क्रूज से जब्त की गई थी।
ये पहली बार है जब एनसीबी ने किसी क्रूज पर चल रही रेव पार्टी पर रेड डाली और पहली ही रेड में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की। इस रेड के बाद आजतक को इस पार्टी के आयोजन की इनसाइड स्टोरी से जुड़ी डिटेल्स हाथ लगी हैं। जिसके मुताबिक इस इवेंट का नाम क्रे-आर्क था जिसे फैशन टीवी इंडिया और दिल्ली की नमस्क्रे ने आर्गनाइज किया था।
ADVERTISEMENT
NCB छापेमारी के दौरान क्रूज पर करीब 600 हाईप्रोफाइल लोग मौजूद थे...जो इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस पार्टी में इनवाइट किए गए थे। इस लग्जरी क्रूज पर तीन दिन की म्यूजिकल नाइट और पूल पार्टी के सफर का टिकट 60 हजार से 5 लाख रूपये तक में बेचा गया था।
ADVERTISEMENT
शनिवार दो अक्टूबर को करीब साढ़े 12 बजे ये शिप मुंबई के तट से अरब सागर की तरफ रवाना हुआ। 2 और 3 अक्टूबर को क्रूज ने अरब सागर में घूमते हुए अलग-अलग पार्टी का आयोजन करना था। 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जहाज को वापस मुंबई तट पर लौटना था। लेकिन 2 अक्टूबर को रवानगी के करीब दो घंटे बाद ये जहाज जब मुबई तट से करीब 100 मील की दूरी पर था तभी नशे का खेल शुरु हो गया और ठीक उसी वक्त एनसीबी ने भी एक्शन शुरु कर दिया।
एनसीबी रेड के दौरान क्रूज पर कम से कम 600 लोग पार्टी कर रहे थे लेकिन एनसीबी ने सिर्फ उन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनको ड्रग्स लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। बीच समंदर चल रही ड्रग्स पार्टी पर एनसीबी का ये पहला बड़ा ऑपरेशन है...लेकिन बात अभी खत्म नहीं हुई है...क्योंकि एनसीबी का कहना है कि जांच अभी बाकी है..आगे-आगे देखिये होता है क्या।
शाहरुख खान ने कैंसिल की फिल्म पठान की शूटिंग स्पेन से वापस लौट रहे हैं मुंबई ?जानिए कौन है आर्यन खान को गिरफ़्तार करने वाले अधिकारी समीर वानखेड़े?ADVERTISEMENT