UP Crime: लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर बम की सूचना, मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा
Lucknow Crime: उत्तर प्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के आसपास के जगहों पर छानबीन की जा रही है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर बम मिलने की सूचना पुलिस को मिली है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के आसपास के जगहों पर छानबीन की जा रही है। मौके पर अधिकारियों का कहना दिल्ली मुख्यालय में दी गई फर्जी सूचना है इसके बावजूद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है। मौके पर पहुंची LIU टीम और गौतमपल्ली इंस्पेक्टर ने जांच शुरु कर दी है।
दरअसल उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग, लखनऊ पर मौजूद है। यहीं किसी शख्स ने बम की सूचना दी थी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर धमकी के कई कॉल पहले भी आ चुके हैं। यही वजह है कि इस सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर बम की सूचना मिली थी जिसमें एहतियात के तौर पर सघनता से चेकिंग कराई गई। कुछ भी नहीं मिला है। अब तक की जांच के बाद फर्जी सूचना निकली है। एहतियात के तौर पर आसपास के सभी इलाकों में चेकिंग की जा रही है। सूचना देने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।
ADVERTISEMENT