ये क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज सामने लाएगी शीना बोहरा हत्या के सीक्रेट

ADVERTISEMENT

ये क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज सामने लाएगी शीना बोहरा हत्या के सीक्रेट
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज खोलेगी कई राज
social share
google news

Netflix Web Series Buried Truth: करीब 9 साल पहले शीना मर्डर केस का खुलासा हुआ था। और साल 2015 में ही हाई प्रोफाइल शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी को इस हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार भी किया गया था। मगर बीते नौ सालों के दौरान अब भी इस हत्या के मामले में कई सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब सामने आने जरूरी हैं। लेकिन उन सवालों की तलाश में जांच एजेंसियां और पुलिस दोनों ही भटकते दिखाई दे रहे हैं। 

इंद्राणी मुखर्जी और शीना बोहरा मर्डर केस पर बनी वेब सीरीज

क्राइम सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज 

इसी बीच इस चर्चित हत्याकांड पर नेटफ्लिक्स पर एक वेबसीरीज रिलीज होने वाली है। क्राइम सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज का नाम है द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ। इस सीरीज का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ है। ये वेब सीरीज चार एपिसोड ही है और दावा है कि इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए हिन्दुस्तान के सबसे चर्चित और सबसे सनसनीखेज मर्डर केस के उन सवालों के जवाब भी हासिल हो सकते हैं जिनके लिए जांच एजेंसियों को धक्के खाने पड़ रहे हैं। 

इंडिया टुडे ग्रुप ने बनाई सीरीज

अमेरिका के मेकमेक और इंडिया टुडे ग्रुप ने मिलकर इस वेबसीरीज को बनाया है। इस सीरीज का प्रीमियर 23 फरवरी को होगा। सच्ची घटना पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी किया गया। इस ट्रेलर में लोगों को न सिर्फ शीना बोहरा मर्डर केस की याद ताजा कर देता है बल्कि ये अहसास भी देता है कि हो न हो इस हत्याकांड के जो अनसुलझे सवाल हैं डॉक्यूमेंट्री बनाने वालों ने उन सवालों के जवाब हासिल करने की कोशिश जरूर की होगी। 

ADVERTISEMENT

मर्डर केस ने सभी को झकझोरा था

किसी टीवी धारावाहिक सरीखे इस मर्डर केस ने समूचे देश को झकझोरकर रखदिया था। साल 2015 में जब इस केस का खुलासा हुआ था उसी समय हर किसी के लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा था कि कोई मां कैसे इतना सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दे सकती है।पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी को अपनी बेटी शीना बोहरा की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। और उसके बाद इंद्राणी मुखर्जी के हवाले  से जो कुछ भी सामने आ रहा था उसे सुनकर मुंबई की हाई प्रोफाइल सोसाइटी भी हिल कर रह गई थी। 

शीना बोहरा मर्डर केस में कईऐसे सवाल हैं जिनके जवाब सामने आने जरूरी हैं

जिंदगी बदल गई 

इस हत्याकांड के खुलासे ने सचमुच इंद्राणी मुखर्जी की जिंदगी और उनका पूरा रुतबा ही बदलकर रखदिया था। इसके अलावा इंद्राणी मुखर्जी के साथ साथ उसके पूरे परिवार की ही तस्वीर बदल गई थी। ये बात सभी जानते हैं कि इंद्राणी मुखर्जी अपने समय की बड़ी दिग्गज टीवी इंडस्ट्री की हस्ती कहलाती थीं। उनकी शादी भी मीडिया के टायकून कहे जाने वाले दिग्गज पीटर मुखर्जी से हुई थी। 

ADVERTISEMENT

इंद्राणी को जेल भेज दिया गया था

इस हत्या के मामले में गिरफ्तार होने के बाद इंद्राणी मुखर्जी को मुंबई की भायकुला जेल में भेज दिया गया था। लेकिन जब इस मामले में पुलिस कुछ सवालों के जवाब हासिल करने में नाकाम रही थी तो इस मामले की जांच का जिम्मा केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI को सौंप दिया गया था। शीना बोहरा हत्याकांड के मामले में इंद्राणी मुखर्जी के खिलाफ हत्या के अलावा आपराधिक साजिश, साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने और अपहरण के अलावा धोखाधड़ी और मिलकर साजिश रचने के संगीन इल्जाम लगे हैं। 

ADVERTISEMENT

सस्पेंस खुलेगा

इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ सीरीज का निर्देशन उराज बहल और शाना लेबी ने किया। इस सीरीज के बारे में डायरेक्टर और स्टोरी राइटर की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि सीरीज में इस केस की जलिटताओं और उसके गहरे रहस्य पर रोशनी डालने की कोशिश गई है। जिसकी वजह से इसकी कहानी और रोचक और रहस्यमय बनकर सामने आएगी। सबसे अहम बात ये है कि जो बातें अभी तक मीडिया के जरिए भी लोगों तक नहीं पहुँच सकी इस सीरीज के माध्यम से सुनने और देखने को मिलेगी। दावा है कि इस सीरीज के दौरान लोगों को कुछ ऐसी तस्वीरें और कुछ ऐसी कॉल रिकॉर्डिंग  के बारे में पता चलेगा जो अभी तक बस हवा में ही थीं। क्योंकि उन्हीं कॉल रिकॉर्डिंग के जरिए इस केस में कुछ और लोगों को शक के दायरे में ला सकती हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜